पटना. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता टॉपर बने है. पटना के कॉमर्स संकाय में अंकित कुमार गुप्ता पहले स्थान पर रहे वहीं नवादा के रहनेवाले विनित सिन्हा ने दूसरा स्थान पाया है. पटना के ही पियूष कुमार को तीसरा स्थान मिला है. कॉमर्स संकाय में पहले तीन स्थान में लड़कों का दबदबा रहा, जबकि लड़कियों को पहले तीन स्थान में इस बार जगह नहीं मिली है.
वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल पर गौर किया जाये तो इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के वाणिज्य संकाय में कुल 60,637 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 39,995 छात्र तथा 20,642 छात्राएँ थे. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के वाणिज्य संकाय में कुल 31,353 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 19,035 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4.417 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 54,805 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस हैं. संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 90.38% है.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कुछ देर पहले रिजल्ट जारी किया है. बिहार बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर लाइव होगा.
स्टेप 1: बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर दी गई जगह पर डालकर लॉगिन करें.
स्टेप 5: इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं.