Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 5,39,131 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इसमें कुल 3,68,511 छात्र तथा 1,70,620 छात्राएं थे. इसमें 2,14,657 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी, 1,88,574 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी तथा 8,036 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार विज्ञान संकाय में कुल 4,11,267 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का 76.28 प्रतिशत है.
कला संकाय में कुल 7,26,716 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें से कुल 2,79,312 छात्र तथा 4,47,404 छात्राएं शामिल हुए. कला संकाय में कुल 1,09,530 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से, 3,29,926 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी से तथा 1,27,194 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी से सफल हुए हैं. इस प्रकार कला संकाय में कुल 5,66,650 स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलत परीक्षार्थियों का 77.97 प्रतिशत है.
वाणिज्य संकाय में कुल 73,901 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इसमें 48,441 छात्र तथा 25,460 छात्राएं शामिल हुए. वाणिज्य संकाय में कुल 37,258 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से, 24,242 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी से तथा 6,106 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं. इस प्रकार वाणिज्य में कुल 67,606 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का 91.48 प्रतिशत है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लगातार तीन वर्षों से देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया. वर्ष 2019 में 30 मार्च, 2020 में 24 मार्च व 2021 में 26 मार्च को रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है. इस वर्ष इंटरमीडिएट रिजल्ट न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश में रिकॉर्ड समय के अंदर सबसे पहले प्रकाशित किया गया, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों को धन्यवाद एवं बधाई दिया. आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा कार्य से जुड़े समिति के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ पुरस्कृत भी किया जायेगा.
Posted By: Utpal kant