17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: BSEB ने दी अनुमति, एएन कालेज में वाणिज्य की पढ़ाई, जानें कितने सीटों पर होगा दाखिला

Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एएन कालेज को अनुमति दे दी है. अब एएन कालेज में वाणिज्य की पढ़ाई हो सकेगी. सैंकड़ों सीटों पर छात्रों का दाखिला होने जा रहा है. वहीं, विज्ञान संकाय में भी सीटें बढ़ी है.

Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एएन कालेज को अनुमति दी है. एएन कालेज में अब इंटर में वाणिज्य की पढ़ाई हो सकेगी. साइंस संकाय में 240 सीटें बढ़ीं है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वाणिज्य की 400 सीटों पर पठन-पाठन की अनुमति दी है. एएन कॉलेज में अब इंटर कॉमर्स की भी पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अनुमति दे दी है. इसके साथ-साथ समिति ने इंटर साइंस में भी सीटें बढ़ा दी हैं. समिति ने कहा है कि पूर्व में एएन कॉलेज में विज्ञान संकाय में 1312 सीटें थीं, जो बढ़ कर कुल 1552 सीटें हो गयी हैं. नये सत्र में कुल 240 सीटें बढ़ायी गयी हैं. बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन इसी सत्र 2023 में होगा.

कला संकाय में नहीं हुआ कोई परिवर्तन

बता दें कि कला संकाय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. कला संकाय में 1056 सीटें पहले की तरह रहेंगी. सीटें बढ़ाने की स्वीकृति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशक (शैक्षणिक) ने गुरुवार को दे दी है. निदेशक ने कहा है कि इसी सत्र में वाणिज्य संकाय में पठन-पाठन शुरू होगा. एएन कॉलेज ने इंटर साइंस में सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन दिया था. इसके साथ-साथ वाणिज्य संकाय शुरू करने के लिए भी अनुमति मांगी थी. कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि लोकल स्तर पर एडमिशन का काफी दबाव रहता है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में डेंगू पीड़ित मरीज की मौत, तेजी से पांव पसार रही बीमारी, जानें कैसे करें अपना बचाव..
पहली बार मिली वाणिज्य संकाय के पढ़ाई की अनुमति

कॉलेज को नैक से ए प्लस ग्रेड प्राप्त है. इसके कारण यहां एडमिशन के लिए काफी भीड़ रहती है. इस स्थिति में साइंस में अतिरिक्त सीटें व वाणिज्य में पठन-पाठन शुरू करने की मांग की थी, जिसे समिति ने अनुमति दे दी है. समिति से अनुमति मिलने के बाद कॉलेज में खुशी का माहौल है. प्राचार्य प्रो प्रवीण कुमार ने कहा कि पहले इंटर स्तर पर कॉलेज में वाणिज्य संकाय की पढ़ाई नहीं होती थी. पहली बार वाणिज्य की अनुमति मिली है. ग्रेजुएशन स्तर पर भी पहले बीकॉम की पढ़ाई यहां नहीं होती थी, लेकिन पिछले साल से यहां बीकॉम की पढ़ाई हो रही है. अब कॉलेज में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई इंटर स्तर से शुरू हो गयी है.

Also Read: बिहार: गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, तटबंध के अंदर बसे सैकड़ों घर प्रभावित, जानें कोसी व गंगा का हाल

स्पोकेन इंग्लिश के लिए शिक्षकों का होगा चयन

वहीं, बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नया फैसला लिया है. अब जेइइ व नीट के नि: शुल्क कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्पोकेन क्लास भी कराया जाएगा. समिति के सचिव ने कहा है कि चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से नि:शुल्क शिक्षण की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए हिंदी और अंग्रेजी विषयों की शिक्षकों की सेवाएं प्राप्त करने के लिए साक्षात्कार का आयोजन 21 अगस्त को किया जायेगा. पार्ट टाइम आधार पर स्पोकेन इंग्लिश के लिए अंग्रेजी विषय के योग्य एवं अनुभवी शिक्षक की सेवा लेने के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा.

Also Read: सृजन घोटालाः सात घंटे की पूछताछ में रजनी प्रिया ने सीबीआइ को बताये कुछ नये और पुराने नाम

साक्षात्कार के बाद शिक्षकों का चयन किया जाएगा. चयनित शिक्षकों को स्पोकेन इंग्लिश की कक्षा छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल पटना एवं छात्राओं के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल में ली जायेगी. एक कक्षा एक घंटे 30 मिनट की होगी, जिसके लिए शिक्षक को प्रति कक्षा के हिसाब से मानदेय दिया जायेगा. स्पोकेन इंग्लिश की कक्षा के लिए आवेदक को अंग्रेजी विषय में पीजी सफल होना चाहिए. आवेदक को किसी सरकारी अथवा प्राइवेट स्कूल अथवा कोचिंग में स्पोकेन इंग्लिश की कक्षा में पढ़ाने का न्यूनतम दो वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए.

वर्ग कक्षाओं के ब्लैक बोर्ड का होगा कालीकरण

बता दें कि अब राज्य के सभी विद्यालयों के वर्ग कक्षाओं के ब्लैक बोर्ड का कालीकरण होगा. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने कहा है कि बड़े पैमाने पर विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में यह पाया जा रहा है कि विद्यालयों के वर्ग कक्षों में ब्लैक बोर्ड का लंबे समय से कालीकरण नहीं होने के कारण इस पर चौक से लिखने पर यह पठनीय नहीं रहता है. इसके कारण सभी विद्यालयों में उपलब्ध निधि से वर्ग कक्षों के ब्लैक बोर्ड का आवश्यकतानुसार कालीकरण 31 अगस्त तक सुनिश्चित कराया जायेगा.

Also Read: शिक्षक भर्ती परीक्षाः मुजफ्फरपुर के सभी सस्ते होटल बुक, पटना, गया, बिहारशरीफ में 400 रुपये तक बढ़ा किराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें