Bihar Board Examination Board: बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल प्रैक्टिकल परीक्षा आज से शुरू हो रही है. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से आठ मई तक होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड कर दिया गया था. मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से आठ मई के लिए किया जाएगा. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच किया जा रहा है. बोर्ड की ओर से सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिला पदाधिकारी को जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है.
परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर परीक्षा केंद्र का निर्माण हुआ है. गौरतलब है कि इस परीक्षा में वह छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे. परीक्षा का आयोजन दो पाली में होगा. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम के 5:15 बजे तक के लिए आयोजित की जाएगी.
Also Read: Sarkari Naukri: आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन मौका, 2216 पदों पर जल्द होगी बहाली
प्रयोगिक परीक्षा 20 से 22 अप्रैल तक होगी. बता दें कि बोर्ड की ओर से उन विघार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है. जो किसी वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. जानकारी के अनुसार साल 2023 में कई छात्रों की परीक्षा छूट गई थी. वहीं, कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट भी मई तक जारी कर दिया जाएगा. इससे विशेष सत्र से स्नातक की परीक्षा पास करने पर विघार्थी इसी सत्र में स्नातक में दाखिला लें सकेंगे. ऐसे में उनकी साल बर्बाद नहीं होगा. छात्र इस लिंक http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Published By: Sakshi Shiva