18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मैट्रिक परीक्षार्थी ने एग्जाम सेंटर पर दिया बच्चे को जन्म, पिता ने नाम रख दिया ‘इम्तिहान’

Bihar Board 10th Exams: बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. इसी बीच मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र है मुजफ्फपुर जिले के एमडीडीएम कॉलेज सेंटर पर एक महिला परीक्षा देने पहुंची थी. इसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया.

Bihar Board 10th Exams: बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. इसी बीच मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुजफ्फपुर जिले के एमडीडीएम कॉलेज सेंटर पर एक महिला परीक्षा देने पहुंची थी. इसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया. महिला का नाम शांति देवी बताया जाता है. मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान उन्हें लेबर पेन होने लगा. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शांति देवी ने बच्चे को जन्म दिया. पति ने बच्चे का नाम इम्तिहान रख दिया है.

Also Read: Bihar Board Matric Exam 2021: बिहार बोर्ड ने रद्द किया मैट्रिक सोशल साइंस का पेपर, जानिए फिर दोबारा कब होगी आयोजित
बच्चे के जन्म पर घरवाले बेहद खुश

शांति देवी के मां बनने पर घरवाले काफी खुश हैं. दूसरी तरफ पति बिरजू ने बच्चे का नाम इम्तिहान रख दिया है. उनका कहना है कि मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान पत्नी मां बनी है. इसलिए, बेटे का नाम इम्तिहान रखने का फैसला लिया है. बच्चे के नाम पर घर के लोगों को भी कोई ऐतराज नहीं है. शांति देवी जिले की बोचहां हाईस्कूल की छात्रा हैं. परीक्षा देने के दौरान उन्हें लेबर पेन होने लगा था.

Also Read: Bihar Board Exam 2021: मैट्रिक पेपर लीक होने पर छात्रों का फूटा गुस्सा, ईंट-पत्थरों से गाड़ियों के शीशे तोड़े, पुलिस बल तैनात
एंबुलेंस से परीक्षा देने जाएंगी शांति देवी

शांति देवी के पति बिरजू का कहना है कि पत्नी की हालत को देखते हुए बाकी बची विषयों की परीक्षा के लिए एंबुलेंस किराए पर लिया जाएगा. उनकी पत्नी एंबुलेंस पर बैठकर परीक्षा देने जाएगी, जिससे मां-बच्चे को किसी तरह की दिक्कत नहीं आए. इस खबर के मिलने के बाद घर वालों के चेहरे पर खुशी है. शांति देवी मां बनकर गर्व महसूस कर रही हैं. वहीं, परिवार के लोग परीक्षा के बाद पार्टी की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें