13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड मैट्रिक: TOP-10 में 90 स्टूडेंट्स के बीच एक-एक नंबर के लिए टक्कर, टॉपर रुम्मान का अंक जानें..

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है .इस बार शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ टॉपर बने हैं. कुल 489 अंक लाकर रूम्मान अकेले शीर्ष पर हैं. जबकि टॉप 10 में कुल 90 परीक्षार्थी हैं. जानिए डिटेल जानकारी...

Bihar Board Matric Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी किया. इस दौरान बोर्ड के अध्यक्ष नंद किशोर भी उपस्थित रहे. मैट्रिक में इसबार कुल 81.04 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. जिसमें छात्राओं से अधिक छात्रों ने इसबार बाजी मारी. शेखपुरा के रूम्मान अशरफ टॉपर बने जबकि टॉप 10 में कुल 90 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया. टॉप 10 में बेहद कम अंकों का अंतर परिणाम में देखा गया.

टॉपर को मिले 489 अंक

बिहार बोर्ड के टॉपर बने शेखपुरा के रूम्मान अशरफ को कुल 489 अंक मिले हैं. रूम्मान अकेले नंबर वन पर कब्जा जमाए हैं. वहीं उसके बाद हर रैंक पर एक से अधिक विद्यार्थियों का कब्जा है. रुम्मान को 489 मिले तो सेकेंडर टॉपर को 489 अंक मिले हैं.

नंबर 2 और 3 के बीच टक्कर

भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपम ने 486-486 अंक हासिल किये और दूसरे नंबर पर रहे. वहीं तीसरे नंबर पर रहे तीन परीक्षार्थियों को 484-484 अंक मिले. यानी टॉपर और सेकेंड टॉपर के बीच एक 3 नंबर का अंतर रहा. जबकि सेकेंड और थर्ड टॉपर के बीच 2 नंबरों का ही फासला रहा. बेहद करीबी अंतर से तीनों रैंक हासिल किए गए हैं.

Also Read: Bihar Board 10th Result Live: अपने जिले के टॉप 3 चेहरों को जानें, हर जिले की लिस्ट यहां देखें..
चौथे और तीसरे नंबर के बीच मात्र 1 अंक का अंतर

टॉप 3 तक 3 से 2 नंबरों का फासला रहा जबकि चौथे और तीसरे नंबर के बीच मात्र 1 अंक का ही अंतर रहा है. 483 अंक लाने वाले चौथे नंबर पर रहे हैं और 481 अंक लाने वाले परीक्षार्थी 5वें रैंक हासिल किए. 480 अंक लाने वाले छठे रैंक पर तो 479 अंक लाने वाले परीक्षार्थी 7वें रैंक पर रहे. 478 अंक लाने वाले परीक्षार्थी 8वें नंबर पर और 477 अंक लाने वाले 9वें नंबर पर रहे. जिन्होंने 476 अंक हासिल किए वैसे 15 परीक्षार्थी 10वें नंबर पर रहे.

टॉपर रूम्मान का सपना

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक के टॉपर इसबार शेखपुरा के रूम्मान बने हैं. अहियारपुर निवासी रूम्मान के पिता मो. नजीबुर रहमान प्राथमिक विद्यालय बालक मकतब सकुनत के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. रूम्मान का सपना राष्ट्र सुरक्षा में जाने के लिए एनडीए की परीक्षा पास करना है. उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी पर फोकस करते हुए प्रतिदिन वे 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें