15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकली थी मां, सड़क हादसे में गई जान

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

राज्य में डेंगू के नये 235 मरीज मिले

पटना राज्य के सभी 12 मेडिकल कॉलेजों में रविवार को डेंगू के नये 235 मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही 2023 में राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या 17 हजार 140 हो गयी है. वहीं केवल नवंबर महीने में डेंगू के 1210 नये मरीज पाये गये हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को सबसे अधिक पटना जिले में 160 मरीज पाये गये हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सीवान और वैशाली में 13-13, तीसरे नंबर पर सारण में 11 और भागलपुर में 10 नये मरीज पाये गये हैं.

साइकिल सवार को गोली मारी

झंझारपुर/अंधराठाढ़ी. थाना क्षेत्र के जमैला गांव के नजदीक एक साइकिल सवार को गोली मारने का मामला सामने आया है. जख्मी युवक जमैला गांव का महेंद्र ठाकुर बताया जाता है. घटना रविवार देर शाम की है. बताया जाता है कि महेंद्र ठाकुर अंधरा बाजार से सैलून की दुकान बंद कर अपने घर जमैला जा रहे थे. जहां जमैला गांव से पहले बधार में पीपल पेड़ के नजदीक अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दी गयी. सड़क से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने जख्मी महेंद्र ठाकुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार कर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी गई है. डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि गोलीकांड की सूचना मिली है. वे घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख लूटे

मोरवा (समस्तीपुर). हलई ओपी क्षेत्र की ररियाही पंचायत के कुमैया चौक पर रविवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि चौक पर लोगों की भीड़ थी. एसबीआइ के सीएसपी संचालक रितिक कुमार ने बताया कि बदमाशों ने सीएसपी में घुसते ही लूटपाट शुरू कर दी. जब तक कुछ समझ पाते, सभी फरार हो गये. उसके बाद अफरातफरी मच गयी. सूचना पर डीएसपी रविशंकर प्रसाद, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, ओपी अध्यक्ष पवन कुमार पहुंच कर जायजा लिया. इधर, लूटपाट के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना था कि पर्व का समय चल रहा है, जिस तरह बदमाश पिस्टल लेकर दिनदहाड़े भीड़ में घुस कर घटना को अंजाम दे देते हैं, ऐसे में लोगों का बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. सभी ने पुलिस प्रशासन से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

स्कूल गयी लड़की वापस नहीं आयी घर, केस दर्ज

गया. चंदौती थाना क्षेत्र के कोरमा गांव की एक लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.प्राथमिकी में बताया कि 18 अक्तूबर को लड़की चंदौती प्रखंड क्षेत्र के कोरमा गांव में स्थित कोरमा उच्च विद्यालय पढ़ने गयी थी. बेटी के स्कूल से वापस घर नहीं आने पर अपने स्तर से खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला. इसके बाद लकड़ी के पिता ने चंदौती थाना क्षेत्र में एक आवेदन कर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया. इधर, चंदौती थाने की किरण डाडेल ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

महीनों से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

एकंगरसराय(नालन्दा) : करीब पांच महीनों से फरार दहेज कांड के आरोपित थाने के चकलोदीपुर निवासी बीरेंद्र प्रसाद उर्फ सुखु प्रसाद को एकंगरसराय पुलिस ने हिलसा पुलिस के सहयोग से हिलसा थाने के यारपुर से रविवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नामजद अभियुक्त बीरेन्द्र प्रसाद उर्फ सुखु प्रसाद अपने रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में हिलसा थाने के यारपुर गाँव गये हुए हैं. जहां हिलसा पुलिस के सहयोग से रविवार की अहले सुबह कई महीनों से फरार चल रहे अभियुक्त बीरेन्द्र प्रसाद उर्फ सुखु को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे हिलसा न्यायालय भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.

फरार वारंटी के घर पुलिस ने लगाया इश्तेहार

बैसा. रौटा पुलिस ने कांड संख्या 25/06 के फरार वारंटी के घर पर इशतेहार चिपकाया. अब इसके बाद कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी. रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि रौटा थाना कांड संख्या 25/06 के फरार वारंटी नजीर अहमद, मुन्ना, धुव्र लाल हरिजन एवं अरूण भगत के घर रौटा थानाक्षेत्र अंतर्गत रौटा गांव में इश्तेहार चिपकाया गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर अब भी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जायेगी. इश्तेहार लगाने के दौरान पुअनि विनोद कुमार सिंह, पीएसआई मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकली थी मां, सड़क हादसे में गई जान

नालंदा में शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं. बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकली महिला की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. आगामी 24 नवंबर को महिला की बेटी की शादी थी. घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थी. शादी के कार्ड बंटने शुरू हो गए थे, लेकिन इसी बीच बड़ा हादसा हो गया और शादी वाले घर में मातम पसर गया. मृतक महिला की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के नारसंडा गांव निवासी विजय राम की पत्नी सुलेखा देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुलेखा देवी की 7 बेटी हैं. जिसमें दो बेटी की शादी हो चुकी है और तीसरी बेटी की शादी आने वाले 24 नवंबर को होनी है. घर में शादी की सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. रविवार को सुलेखा देवी अपने दामाद मंटू के साथ बाइक पर सवार होकर बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए अपनी बहन के यहां सोहसराय आई थी.

मिट्टी लदा ट्रैक्टर टेलर जब्त

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने नरकटियागंज रामनगर मुख्य पथ पर बिनवलिया मोड़ के समीप से अवैध खनन कर ले जा रहे मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर टेलर को जब्त की है. जब्त ट्रैक्टर टेलर चेगौना गांव का बताया जा रहा है. हालांकि इस कार्रवाई में चालक पकड़ में नहीं आ सका. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चेगौना गांव में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है. सूचना पर बिनवलिया मोड़ पर जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान उक्त ट्रैक्टर टेलर को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि मिट्टी लदे ट्रैक्टर टेलर की जब्ती की सूचना खनन विभाग को दे दी गई है. खनन पदाधिकारी के आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

ऑटो और कंटेनर की टक्कर में चालक घायल

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-30 पर घेघिया गांव के समीप शनिवार की देर शाम ऑटो और कंटेनर की टक्कर में ऑटो चालक घायल हो गया. घायल दादर गांव के स्वर्गीय असलम मिया के पुत्र तसव्वर मियां बताया जाता हैं. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम मोहनिया से खाली ऑटो लेकर अपने गांव दादर जा रहा था, तभी घेघीया के समीप संजीवनी हॉस्पिटल के पास खड़ा कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

महिला के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट

भभुआ सदर. थानाक्षेत्र के एक गांव में विवाहित महिला के साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट कर दी गयी. मामले में पीड़ित महिला द्वारा सदर थाने में गांव के ही जहांगीर हज्जाम सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इसमें महिला ने बताया कि वह अपने घर में बैठी थी, इसी दौरान आरोपित आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपित और उसके साथ रहे राजुद्दीन आदि द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. आरोपितों द्वारा महिला का एक हाथ भी तोड़ दिया गया है. मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.

सुपौल में चूल्हे से निकली चिंगारी से पांच घर जले

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में हुई अगलगी की इस घटना में घोंघर पासवान, राजू पासवान, दिलीप पासवान, श्यामकरण पासवान और लखन पासवान के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए. अगलगी की इस घटना में 5 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

कबार गांव में आपसी विवाद में मारपीट, महिला घायल

भभुआ सदर. कबार गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल भभुआ थाना क्षेत्र के कबार गांव निवासी राम चेला बिंद की 32 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी बतायी जाती है. घायल महिला ने बताया कि घर में आपसी मामले को लेकर बकझक हो रहा था, तभी भसुर ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. उसके बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती महिला का इलाज किया जा रहा है.

सीतामढ़ी में पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सीतामढ़ी में पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. बाजपट्टी के बर्री फुलवरिया की यह घटना है.

लखीसराय में ट्रक ने युवक को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

लखीसराय में ट्रक ने युवक को कुचल दिया इसके बाद युवक की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने एनएच 80 को जाम कर दिया. इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मुजफ्फरपुर में अमित शाह ने लोगों को किया संबोधित, कहा- 2024 में बनेगी BJP की सरकार

मुजफ्फरपुर में अमित शाह ने लोगों को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि 2024 में BJP की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.

अमित शाह की रैली को लेकर लोग उत्साहित, कोई हनुमान तो कोई शिव के भेष में पहुंचा

अमित शाह की मुजफ्फरपुर में रैली हो रही है. इसको लेकर लोग उत्साहित है. कोई हनुमान तो कोई शिव के भेष में यहां पहुंचा है. बता दें कि रैली में जय श्री राम के नारे भी लगाए गए है.

अमित शाह पताही एयरपोर्ट मैदान पहुंचे, लोगों को करेंगे संबोधित

अमित शाह मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान पहुंच चुके है. यहां वह लोगों को संबोधित करेंगे. भाजपा ने इस रैली में दो लाख लोगों के आने का दावा किया है.

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे पटना, मुजफ्फरपुर में लोगों को करेंगे संबोधित

गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच चुके है. मुजफ्फरपुर और वैशाली संसदीय क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे. वह कार्यक्रम स्थल पर 2.05 घंटे तक मौजूद रहेंगे.

अररिया में पेड़ से लटका मिला इंटर की छात्रा का शव, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

अररिया जिले के फारबिसगंज थाना इलाके में इंटर की छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला है. बताया जाता है कि छात्रा शनिवार को लापता हुई थी. इसके बाद अगले दिन उसका शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

कल से बिहार विधानमंडल का सत्र, 70 मजिस्ट्रेट व 800 जवान तैनात

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र छह से 10 नवंबर तक चलेगा. सत्र के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 70 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस बल के 800 जवान प्रतिनियुक्त रहेंगे. बगैर प्रवेश पास के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने सत्र के दौरान विधि- व्यवस्था, ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की विधान सभा परिसर में संयुक्त ब्रीफिंग की. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी. आठ क्यूआरटी भी क्रियाशील रहेगी. सत्र के दौरान सचिवालय, आर ब्लॉक व मैंगल्स रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी. बिहार विधान मंडल के आसपास के क्षेत्रों में धरना, जुलूस व प्रदर्शन पर रोक रहेगी.

मुजफ्फरपुर में छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मुजफ्फरपुर में छात्र का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि छात्र ने आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला जिले के कुढ़नी के बसौली गांव का है.

सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी से की मुलाकात, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से भी हुई बातचीत

सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी से उनके आवास पर रविवार को मुलाकात की है. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से सीएम मिलने पहुंचे. बता दें कि शनिवार को भी सीएम जदयू ऑफिस पहुंच गए थे.

बेगूसराय में लूट के बाद युवक को किया अगवा, पिटाई के बाद बेहोशी की हालत में फेंका

बेगूसराय में लूट के बाद युवक को अगवा कर लिया गया. इसके बाद इसकी पिटाई कर इसे बेहोशी की हालत में बदमाशों ने फेंक दिया. फिलहाल, पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार यह घटना जिले के लाखों थाना क्षेत्र का है.

मुजफ्फरपुर में आज अमित शाह की सभा, 12 बजे के बाद होगा गृह मंत्री का आगमन

मुजफ्फरपुर में आज अमित शाह की सभा है. 12:30 बजे गृह मंत्री का आगमन होगा. यहां वह मुजफ्फरपुर और वैशाली संसदीय क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे. वह कार्यक्रम स्थल पर 2.05 घंटे तक रहेंगे.

बिहार के मुजफ्फरपुर में आज गरजेंगे अमित शाह, रैली मंच पर रहेंगे BJP के 68 कद्दावर नेता, जानिए पूरी तैयारी..

बिहार में डेंगू के मामले 16 हजार के पार, 24 घंटे में मिले 274 नए मरीज

बिहार में डेंगू के मामले 16 हजार के पार हो गए है. यह आकड़ा 16,840 का हो गया है. 24 घंटे में 274 नए मरीज मिले है. पटना में मरीजों की संख्या सात हजार के पार है.

बिहार: डेंगू के डंक से लोग परेशान, राज्य में मरीजों की संख्या पहुंची 17 हजार के करीब, जानिए जिलेवार आकड़े

बिहटा में हुई गोलीबारी का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, भोजपुर से हुई गिरफ्तारी

बिहटा में हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे भोजपुर से गिरफ्तार किया गया है. बिहटा के पथलौटिया के पश्चिम सोन नदी दियारा इलाके में फायरिंग की घटना हुई थी. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विकास यादव को गिरफ्तार किया है.

बिहार शिक्षक भर्ती फेज- 2 के लिए आज से आवेदन, 70 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

बिहार शिक्षक भर्ती फेज- 2 के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. 14 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा. 70,662 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. इसकी अधिसूचना बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: BPSC ने दूसरे फेज में प्रश्नों की संख्या बढ़ायी, बदले तरीके से जारी होगा रिजल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें