लाइव अपडेट
सुधाकर का दावा, बोले- तेजस्वी को भी नहीं मिलता था बोलने का मौका
आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि बजट सत्र के शुरुआत से ही बीजेपी सदन नहीं चलने देना चाह रही है. इस दौरान उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब सदन में आरजेडी विपक्ष की भूमिका में होती थी उस वक्त आरजेडी विधायकों को दूर की बात है नेता प्रतिपक्ष तक को बोलने का मौका नहीं दिया जाता था.
विधानमंडल परिसर में कैमरामैन के साथ सुरक्षाकर्मियों की धक्का-मुक्की
मंगलवार को विधानमंडल परिसर में कैमरामैन के साथ सुरक्षाकर्मियों की धक्का-मुक्की हुई. दरअसल भाजपा विधायक विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ विधानसभा के आगे धरना दे रहे थे. वहां मीडियाकर्मियों की भीड़ लग गयी थी. उसी को हटाने के दौरान कैमरामैन और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी.
राबड़ी देवी दिल्ली रवाना, कल सीबीआई कोर्ट में है पेशी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज दिल्ली रवाना हो गयी. कल सीबीआई उनसे जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ करेगी.
लालू प्रसाद ने अनैतिक रूप से लोगों को दी नौकरी, CBI का दावा
जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई ने दावा किया है कि तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने अनैतिक रूप से लोगों को नौकरी दी थी. सीबीआई ने कहा है कि लालू प्रसाद के परिवार को जमीन सर्किल रेट से भी कम कीमत पर बेची गयी है. जमीन देनेवालों को रेलवे में नियुक्ति के नियमों को नजरअंदाज कर नौकरी दी गयी है.
भाजपा विधायक लखेंद्र दो दिनों के लिए विधानसभा से निलंबित
भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रौशन को विधानसभा से दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. विधानसभा में बहस के दौरान माइक तोड़ने के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है. सभा अध्यक्ष के इस फैसले के बाद भाजपा के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया.
दरभंगा एम्स पर बोले संजय झा
बिहार विधान परिषद में दरभंगा एम्स का मुद्दा उछला. सरकार में जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि सूबे में दूसरे एम्स का निर्माण दरभंगा में हो ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फैसला था.इस बार समाधान यात्रा में सीएम ने स्थल निरीक्षण किया और घोषणा की है डीएमसीएच का भी विस्तार होगा. दरभंगा के सोभन में जमीन का चयन सरकार ने किया है.
छपरा से राजद नेता सुनील राय के अपहरण मामले में SIT का गठन
छपरा से राजद नेता सुनील राय के अपहरण मामले में अब पुलिस ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है. इस अपहरण कांड की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है.
बिहार विधान परिषद में दरभंगा एम्स का मामला उछला
बिहार विधान परिषद में दरभंगा एम्स का मामला उछला. सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से एम्स में जमीन के विवाद को लेकर सवाल जवाब किए गए और सुझाव दिया गया.
बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है. 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की गयी है. भाजपा ने मंगलवार को सदन में हंगामा किया है.
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को जमकर हंगामा मचा. भाजपा ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए जबकि भाजपा विधायक पर सदन में माइक तोड़ने का आरोप लगाया गया. हालाकि भाजपा की ओर से कहा गया कि माइक पहले से खुला था. हाथ लगाते ही पूरा खुल गया.
बिहार विधानसभा में हंगामा
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा ने मंगलवार को भी जोरदार हंगामा किया.विधानसभा में तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप का मुद्दा उठा और BJP विधायकों ने वेल में जाकर नारेबाजी की.भाजपा विधायक ने सदन में माइक को भी नुकसान पहुंचाया.
मोकामा के हाथीदह में गंगा में 3 बच्चे डूबे
पटना में गंगा में 3 बच्चे डूब गए. घटना मोकामा के हाथीदह की है जहां 3 बच्चे गंगा में डूबे हैं. एक बच्चे को स्थानीय लोगों ने निकाला तथा दो बच्चों की तलाश जारी है.
कुख्यात नक्सली बालेश्वर कोड़ा का दामाद गिरफ्तार
बिहार का एक और हार्डकोर नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा है. लखीसराय एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा को गिरफ्तार किया है. बांका जिला के बेलहर से इसकी गिरफ्तारी की गयी है. विदेशी कोड़ा के पुत्र बजरंगी कोड़ा की पहचान एक हार्डकोर नक्सली के रूप में रही है जो कुख्यात नक्सल कमांडर परवेज दा का राइट हैंड बताया जाता है. वह कुख्यात नक्सली बालेश्वर कोड़ा का दामाद है.
हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली बजरंगी कोड़ा गिरफ्तार
-लखीसराय एसटीएफ ने बांका जिला के बेलहर से किया गिरफ्तार
-गिरफ्तार नक्सली से पुलिस कर रही है पूछताछ
छपरा में राजद नेता का अपहरण, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
छपरा में राजद नेता सुनील राय के अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 5 से 6 की संख्या में अपराधी जबरन हथियार के बल पर राजद नेता को सफेद रंग की स्कॉर्पियो में बैठाकर फरार हो जाते हैं.
छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण
छपरा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक राजद नेता के अपहरण किये जाने की बात सामने आई है. राजद नेता सुनील राय को हथियारबंद अपराधी अपने साथ ले गए हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है.
बांका. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के समीप ऑटो व बाइक की टक्कर में ऑटो पर सवार छह वर्षीय मासूम व बाइक चालक जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक लौगांय गांव निवासी अंकेश कुमार व दौना गांव निवासी गुलजार के छह वर्षीय पुत्र शहजादा का प्राथमिक उपचार अमरपुर रेफरल अस्पताल में डॉ विधासागर के द्वारा किया गया. वहीं अंकेश कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी चालक की चिंताजनक बतायी जा रही है.
ट्रक की चपेट में आने से विक्षिप्त की मौत
खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार देर शाम को ट्रक की चपेट में आने से एक विक्षिप्त की मौत हो गयी. बताया जाता है कि एन एच 31 बगुलबा डाला के पास अज्ञात की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा.
फांसी का फंदा लगा कर युवक ने दी जान
गया. रामपुर थाना क्षेत्र के गोदावरी-पहाड़ पर मुहल्ले के रहनेवाले वीरेंद्र प्रसाद के बेटे 26 वर्षीय दीपक कुमार ने अपने घर में फांसी का फंदा लगा कर अपनी जान दे दी. सोमवार को घटना की जानकारी पाते ही रामपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि दीपक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन में पता चला है कि वह हमेशा शराब के नशे में पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करता रहता था. उसे दो बच्चे भी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.
पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर को अनुमति
पटना और पूर्णिया के बीच अब सफर बेहद आसान होने वाला है. पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर की अनुमति मिल गयी है. बिहार का अपना पहला ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाइवे बनेगा और इसकी डीपीआर बनाने के लिए अब मंत्रालय ने एजेंसी तय कर लिया है. वैशाली जिले के बिदुपर के पास से पूर्णिया तक चकाचक सड़क बनेगी. जिसपर फर्राटा भरकर अब आप केवल 3 से 4 घंटे के सफर में पटना से पूर्णिया पहुंच जाएंगे.
खगड़िया में हर्ष फायरिंग
खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए फायरिंग करने वाले युवक की खोजबीन में जुट गयी है. इस वीडियो में एक शख्स आर्केस्ट्रा डांसरों के डांस के बीच रायफल से फायरिंग कर रहा है.
पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर की अनुमति मिली
पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए डीपीआर की अनुमति मिल गयी है. बिहार का अपना पहला ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाइवे बनेगा
बिहार का मौसम पूर्वानुमान
17 से 21 मार्च के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में ठनका और ओला वृष्टि की आशंका है. आइएमडी ने इसको लेकर किसानों को सतर्क कर एडवाइजरी जारी की है. आइएमडी के मुताबिक इस दरम्यान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 10 से 40 मिलीमीटर बारिश होने की प्रबल संभावना ह
टाइम बम मामला: मास्टरमाइंड जैकी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के तीनकोठिया मोहल्ले से बरामद टाइमर लगे बम मामले में फरार अभियुक्त अहमद अली उर्फ जैकी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है. जैकी अब टाइम बम का राज उगलेगा.
सड़क हादसे में दो घायलों की हुई मौत
बांका व गोड्डा जिला में हुए दो सड़क हादसों में घायलों को पिछले दिनों गंभीर अवस्था में भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर किये जाने के बाद उनका इलाज किया जा रहा था. इलाज के क्रम में सोमवार सुबह दोनों की मौत हो गयी. गोड्डा में हुए सड़क हादसे में राम हेम्ब्रम की मौत हुई है. वहीं बांका जिला में हुए सड़क हादसे में सइद आलम की मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वायरस एच3एन2 को लेकर अलर्ट जारी
वायरस एच3एन2 को लेकर पटना एम्स ने तैयारियां शुरू कर दी है. यहां जरूरत पड़ने पर 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जायेगा. एम्स का कहना है कि नये वायरस की जांच और इलाज के लिए संस्थान में समुचित व्यवस्था है. हालांकि इस वायरस का कोई भी पीड़ित अब तक पटना एम्स में नहीं आया है.