17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: चीनी महिला नेपाल सीमा से संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

चीनी महिला नेपाल सीमा से संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार

एसएसबी ने नेपाल सीमा से एक चीनी महिला को संदिग्ध परिस्थिति में गिरफ्तार किया है. महिला से पूछताछ की जा रही है. उसके पास भारत आने का कोई वैध कागजात नहीं है.

सृजन घोटाले का आरोपित उमेश कुमार गिरफ्तार

सृजन घोटाले का आरोपित उमेश कुमार गिरफ्तार, उमेश को सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को भागलपुर से गिरफ्तार किया है. उमेश पर चेक इधर उधर करने का आरोप है. मेडिकल के बाद सीबीआई की टीम उमेश को लेकर पटना रवाना हो गयी है.

PMCH में जवान ने लोगों पर तानी राइफल

पटना के पीएमसीएच में अचानक तब अफरातफरी का माहौल बन गया जब कैदी वार्ड में तैनात एक जवान ने लोगों पर अपनी रायफल तान दी. पुलिसकर्मी ने जवान से राइफल छीना.

मुंगेर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मारी, दो लोगों की मौत

NH80 पर डकरा सतखजुरिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

बिहार विधानसभा में हंगामा

बिहार विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने सरकार का विरोध किया. निशाने पर तेजस्वी यादव रहे. इस दौरान भाजपा विधायकों ने अपने हाथों में पट्टी ले रखी थी जिसपर चारा घोटाला, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले वगैरह का जिक्र करके लालू परिवार व खासकर तेजस्वी यादव को निशाना बनाया गया. तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग भाजपा कर रही थी. वहीं शिक्षा मंत्री से भी इस्तीफे की मांग की जा रही थी.

25 मार्च को सीबीआई के सामने होंगे तेजस्वी

दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 मार्च को सीबीआई के सामने तेजस्वी यादव को पेश होने कहा है. इस दौरान उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी.

सृजन घोटाला मामले में कर्मचारी गिरफ्तार

सृजन घोटाला मामले में भागलपुर में सीबीआई ने एक और कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. गुरुवार सुबह 4 बजे के करीब सबौर के शांतिनगर से कर्मचारी उमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली हाईकोर्ट से तेजस्वी यादव को नहीं मिली राहत, 25 को सीबीआइ दफ्तर में होंगे हाजिर

दिल्ली हाईकोर्ट से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने कहा कि वो 25 मार्च को सुबह 10.30 बजे सीबीआइ दफ्तर में हाजिर हो.

वैशाली में निगरानी की कार्रवाई, बिजली विभाग के एक घूसखोर कर्मी को पकड़ा

वैशाली में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बिजली विभाग के एक घूसखोर कर्मी को गिरफ्तार किया है. निगरानी ने घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

उपेन्द्र कुशवाहा आज भागलपुर व बांका में

RLJD के विरासत बचाओ नमन यात्रा के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज दूसरे चरण के दूसरे दिन के दौरे पर भागलपुर में रहेंगे. शहीद तिलकामांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वो बांका जाएंगे.

लापता डॉक्टर संजय कुमार मामले में अहम सुराग मिले

पटना से लापता डॉक्टर संजय कुमार मामले में पटना पुलिस को अहम इनपुट मिले हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का फर्जी फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार

बिहार के यूट्यूब चैनल सच आजतक न्यूज चलाने वाले मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी की खोज पुलिस लगातार कर रही है. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु प्रकरण में कई मामले दर्ज किए गए हैं और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इस बीच अब बिहार पुलिस की ओर से एक और बड़ी कार्रवाई की गयी है जिसमें हाल में ही हथकड़ी लगी हुई मनीष कश्यप की एक तस्वीर को वायरल कर गिरफ्तारी का भ्रम फैलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. बक्सर से पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की भ्रामक खबर चलाने वाला गिरफ्तार

यू ट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की भ्रामक खबर चलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पिछले दिनों हथकड़ी के साथ मनीष कश्यप की फर्जी तस्वीर अपलोड करनेवाले को बक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

आज तेजस्वी यादव की याचिका पर अहम सुनवाई

जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में सीबीआई के द्वारा भेजे गए समन मामले में आज पटना हाईकोर्ट में अहम सुनवाई है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई के समन का विरोध जताते हुए याचिका दायर की है. समन पर रोक लगाने की गुहार लगाई है. विधानसभा सत्र तक इसपर रोक की गुहार तेजस्वी यादव ने लगाई है.

उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को आयेंगे जमुई

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को जमुई में रहेंगे. दल के जिला संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि जमुई आगमन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा प्रेस के साथियों से वार्ता करेंगे.

बांका में होटल संचालक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

बांका के रजौन थाना क्षेत्र में एक बेलगाम ट्रक ने होटल संचालक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक सड़क किनारे खड़ा था. वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया.

बटेश्वर पंप नहर की स्पष्ट रिपोर्ट तलब

भागलपुर. बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर निर्माण परियोजना के तहत भू-अर्जन की कार्रवाई में अभी भी कई मामले लंबित हैं. लंबित मामलों की सूची जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है. इस बाबत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

भागलपुर में इंटर छात्राओं ने की खुदकुशी

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के महमदाबाद निवासी विरेंद्र कुमार शर्मा की 16 वर्षीय बेटी मुस्कान कुमारी ने बुधवार को आत्महत्या कर लिया. वहीं गोराङीह प्रखंड क्षेत्र के सालपुर पंचायत के रायपुरा गांव के एक युवती ने बुधवार को अपना जीवन लीला समाप्त कर लिया. मृतक युवती मनोज झा की पुत्री करीना कुमारी (19) है.

भागलपुर में दो छात्राओं ने की खुदकुशी

भागलपुर में दो छात्राओं ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. दो अलग-अलग घटनाओं में दो लड़कियों ने आत्महत्या की है. एक मृतका इंटर की छात्रा है जबकि दूसरी छात्रा इंटर की परीक्षा दे चुकी है और रिजल्ट का इंतजार कर रही थी. लेकिन रिजल्ट आने से पहले ही उसने सुसाइड का फैसला लिया और जिंदगी समाप्त कर ली. दोनों आत्महत्याओं ने मृतका के परिजनों को झझकोर कर रख दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा आज आएंगे भागलपुर

भागलपुर. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज 11.30 बजे शहर के तिलकामांझी चौक स्थित शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इससे पहले सुल्तानगंज में 10.30 बजे एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. भागलपुर से वह अमरपुर जायेंगे.

सासाराम सिविल कोर्ट के दो जजों के साथ मारपीट

सासाराम सिविल कोर्ट के दो जजों के साथ सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा नहर के समीप मंगलवार की देर शाम मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इसमें दोनों न्यायिक पदाधिकारी सब जज चार सह एसीजेएम देवेश कुमार और सब जज पांच सह एसीजेएम राम चंद्र प्रसाद घायल हो गये. जिसमें पुलिस ने बेद्दा गांव निवासी दो आरोपित आंतनु व रामाकांत सिंह को गिरफ्तार किया है.

पटना में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) का एक और मरीज मिला

पटना में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) का एक और मरीज मिला है. यह मरीज पटना जिले का रहने वाला है, जिसकी उम्र करीब 47 वर्ष है. इसका सैंपल कंकड़बाग स्थित एक बड़े निजी अस्पताल से आरएमआरआइ भेजा गया था, जिसकी बुधवार को आयी रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई. मरीज का इलाज संबंधित अस्पताल में ही चल रहा था. जिले में अब तक स्वाइन फ्लू का यह दूसरा मामला सामने आया है. एक दिन पहले एम्स में भर्ती एक चार साल की बच्ची के सैंपल की जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें