लाइव अपडेट
होली को लेकर लायी जा रही थी शराब, पुलिस को देख तस्कर भागा
होली पर्व को लेकर ट्रेनों से शराब को लाने के लिए तस्कर सक्रिय हो गये हैं. पुलिस को देख कर पटना जंक्शन पर 75 लीटर अंग्रेजी शराब को लावारिस हालत में श्रमजीवी एक्सप्रेस के साधारण बोगी में छोड़ कर तस्कर फरार हो गये. जीआरपी ने जांच के क्रम में शराब की खेप को बरामद कर लिया है. इस संबंध में पटना जंक्शन जीआरपी में एक केस भी दर्ज की गयी है.
अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग ने एक कारोबारी को गोली मार दी है. अपराधियों द्वारा चेन छीनने के दौरान व्यवसायी ने एक बदमाश को पकड़ लिया था जिसे छुड़ाने के लिए दूसरे बदमाश ने गोली चला दी. गोली कारोबारी के पांव में लगी है.
पुराने सचिवालय में सहायक मो. इजाज हैदर की संदिग्ध अवस्था में मौत
पटना के पुराने सचिवालय में सहायक मो. इजाज हैदर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. उनका शव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पास मिला है. हाजिरी बनाने के बाद कार्यालय से निकले थे इजाज हैदर
बजट सत्र को लेकर हो रही उच्चस्तरीय बैठक
बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर स्पीकर की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हो रही है. इस बैठक में डीएम और एसएसपी के साथ सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
पटना के गायघाट आफ्टर केअर होम मामले की सुनवाई टली
पटना के गायघाट आफ्टर केअर होम की घटना के मामले में सुनवाई 13 मार्च 2023 तक टाल दी गयी है. पटना हाईकोर्ट ने जांच की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए यह फैसला लिया है.
भागलपुर में बिजली मीटर रीडर की सड़क हादसे में मौत
भागलपुर में बिजली मीटर के रीडर पंकज कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी.बाइक के धक्के से हुई मौत. हादसे के बाद अचेत हालत में लेकर उन्हें मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सिर में गहरा चोट लगने से मौत हुई है.
हत्याकांड में साजिशकर्ता जेई अभिषेक कुमार गिरफ्तार
खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के मोरकाही के पास जनवरी में हुए ठेकेदार अरविन्द यादव हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता योजना विभाग का जेई अभिषेक कुमार निकला. जिसे बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया.
भारत नेपाल सीमा पर कमांडेंट को गोली मारने का मुद्दा गरमाया
Bihar News: अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर गांजा तस्कर ने एसएसबी कमांडेंट को गोली मार दी. यह मामला अब गरमाता जा रहा है. सांसद प्रदीप कुमार ने इस मुद्दे को गृह मंत्री के सामने रखने की बात कही है.
साइकिल चलाते हुए अपने कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप यादव
वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव बुधवार को साइकिल चलाते हुए अपने कार्यालय पहुंच गए. पर्यावरण बचाने का संदेश उन्होंने दिया.
रेल इंजन पर चढ़ा विक्षिप्त युवक जला
बगहा में भैरोगंज रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां स्टेशन पर खड़ी रेल इंजन पर विक्षिप्त युवक चढ़ गया. हाई वोल्टेज तार की चपेट में युवक आ गया और उसके शरीर में आग लग गयी.
समस्तीपुर में एसबीआइ में लूट की कोशिश, ग्राहक बनकर आए थे अपराधी
समस्तीपुर में एसबीआइ में अपराधियों के द्वारा लूट की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि लूटेरे ग्राहक बनकर बैंक में आए थे. मगर कर्मचारियों और गार्ड की सूझबूझ के कारण बड़ी घटना टल गयी. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है.
तमिलनाडु में बिहार के मजदूर की हत्या
तमिलनाडु में बिहार के जमुई निवासी एक मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है. अवैध संबंध से जुड़े विवाद में महिला के पति ने पवन यादव के ऊपर तलवार से हमला कर दिया और जान ले ली. अपने भाई को बचाने में एक और व्यक्ति जख्मी हुआ है.
बेतिया में महिला सिपाही का शव बरामद
बेतिया में बेगूसराय की रहने वाली महिला सिपाही खुशबू कुमारी का शव फंदे से लटका हुआ मिला. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आइटीआइ कॉलोनी रोड नंबर 3 स्थित आवास से शव बरामद किया गया. मुफस्सिल थाना में डायल 112 में खुशबू की ड्यूटी लगी थी.
पूर्व मुखिया की हत्या मामले में पूर्व विधायक आरोपी
समस्तीपुर में बीते दिन विभूतिपुर के पूर्व मुखिया की हत्या मामले में पूर्व विधायक को आरोपी बनाया गया है. जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि पूर्व मुखिया सुरेन्द्र सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी.
बांका में आधी रात को भीषण डकैती
Bihar News: बांका के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरार गांव में मंगलवार देर रात भीषण डकैती हुई.करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक डीलर के घर में डाका डाला. घर में सो रहे दंपति के साथ मारपीट करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
पटना के जेठुली गोलीकांड में अबतक 20 से अधिक गिरफ्तारी
पटना के जेठुली गांव में हुई गोलीबारी में तीन मौतों के बाद इस मामले में अबतक 20 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. धीरे-धीरे गांव का माहौल अब सही हो रहा है.
कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र में व्यवसायी स्वर्गीय पृथ्वीचंद्र चौधरी के ज्येष्ठ पुत्र एवं गैस एजेंसी बारीनगर के विजय चौधरी के ज्येष्ठ भ्राता अजय कुमार सिंह की बारीनगर सड़क पार करते वक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिनके इलाज के क्रम में मंगलवार को मौत हो गयी.
दो बाइक की टक्कर में एक घायल
अररिया. भरगामा थाना क्षेत्र के अरहा मुरकटाहा हटिया के समीप सोमवार की देर संध्या दो बाइक की आमने-सामने में टक्कर हो गयी. जिसमें एक बाइक सवार सिमरबनी गांव के जीतेन कुमार, पिता बबलू मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में भरगामा पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक के द्वारा घायल बाइक सवार का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में घायल बाइक सवार का इलाज चल रहा है.
रेल टिकट बेचने वाला धराया
खगड़िया के माड़र बाजार में आयत-डिजिटल सेंटर के नाम से संचालित दुकान में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान में लगे कंप्यूटर को चेक पर 15 इ-टिकट मिले. इन टिकटों के बारे में पूछने पर संचालक मो सरफराज आलम संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. सरफराज ने बताया कि वह प्रति टिकट पर 100-200 रुपये अधिक लेकर टिकट बेचता है.
मुकेश सहनी को वाइ प्लस सुरक्षा
वीआइपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीआइपी सुरक्षा प्रदान किया है. सहनी को वाइ प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. मुकेश सहनी की जान को खतरा आइबी की रिपोर्ट में बताया गया है. जिसके बाद उन्हें ये सुरक्षा दी जा रही है.
उपेंद्र कुशवाहा आज प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
जदयू से अलग होने के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा आज प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात की थी. वहीं अब सियासी अटकलें तेज होने लगी हैं कि आखिर कुशवाहा क्या कुछ मीडिया के सामने कहेंगे.