14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: रोहतास में पेट्रोल पंप से तीन लाख की लूट

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाने की मिली मंजूरी

तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसा का फर्जी वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोपी यू ट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जाएगी. पटना की विशेष अदालत ने इसकी मंजूरी दे दी है. तमिलनाडु पुलिस ने कहा था उसके राज्य के मदुरै जिले में मनीष कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. मामले की छानबीन के लिए उसे वहां ले जाना जरूरी है. तमिलनाडु पुलिस बुधवार को मनीष कश्यप को अपने साथ लेकर रवाना होगी. हालांकि तमिलनाडु पुलिस ये नहीं बता रही है कि उसे कैसे ले जाया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक मनीष कश्यप को फ्लाइट से ले जाया जा सकता है.

सुपौल में अगलगी, 80 घर जले

सुपौल जिले में अगलगी से 80 से अधिक घरों के जलने की सूचना है. हादसा सुपौल जिले के दसयावही गांव की है. इस हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

रोहतास में पेट्रोल पंप से तीन लाख की लूट

रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के निमिया डीह के पास स्थित एक पेट्रोल पंप को अपराधियों ने निशाना बनाया है. बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से 3 लाख से अधिक की लूट की घटना को अंजाम दिया है. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान पेट्रोल पंप का मालिक संजीव रंजन और कर्मियों के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की है. लूट का विरोध करने पर हथौड़े से हमला कर मालिक और कर्मी का सिर फोड़ डाला और तीन लाख से अधिक रुपये लूट लिया. पेट्रोल पंप से कैश लूटने के बाद चारों अपराधी मौके से फरार हो गये. जिसके बाद घायलों को तिलौथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

बिहार के कैमूर में मिला एक व्यक्ति का शव, हत्या या आत्महत्या का पता लगा रही पुलिस

कैमूर(भभुआ). बिहार के कैमूर में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान गांव की है. गांव से 3 किलोमीटर दूर सिवाना में पीपल के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है.

सहरसा में कोर्ट में पुलिस के सामने कैदी की गोली मारकर हत्या

सहरसा में कोर्ट में पुलिस के सामने कैदी की गोली मारकर हत्या. कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था प्रभाकर पंडित. पुलिस हाजत में तीन अपराधियों ने पुलिस के सामने मार दी गोली. मौके पर ही मौत. पेशी के बाद हाजत ले जाने के दौरान हुई घटना.

कुख्यात अपराधी गोपाल महतो गिरफ्तार 

बेगूसराय में कुख्यात अपराधी गोपाल महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी.  

हत्या के मामले में अदालत में पेश हुए मांझी के विधायक 

हत्या के एक मामले में मांझी के विधायक सत्येंद्र यादव मंगलवार को बदालत में पेश हुए. उनकी पेशी सांसद-विधायक कोर्ट में हुई.

गोपालगंज में मुठभेड़, एक अपराधी घायल

गोपालगंज में एसटीएफ और बच्चन सहनी गैंग के बीच भवानी छापर में भीषण मुठभेड़ की सूचना है. इस मुठभेड़ में एक अपराधी के घायल होने की भी सूचना है..

गोपालगंज में ग्रामीण बैंक में लूट

गोपालगंज में ग्रामीण बैंक में लूट की सूचना आ रही है. दो बाइक पर छह की संख्या में आये लुटेरों ने बैंक में लाखों रुपये की लूट की है. अभी रकम की सही सही जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गंगा में डूबने लगे दो युवक, एक की मौत, दूसरे को SDRF ने बचाया

राजधानी पटना में गंगा स्नान के दौरान करतवबाजी दिखना दो युवकों को काफी महंगा पड़ गया. इसमें एक युवक की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई. वहीं, दूसरे को  SDRF की टीम ने काफी मश्कत के बाद बचाया. यह घटना कच्ची दरगाह स्थित गंगा नदी के किनारे की बताई जा रही है.

सम्राट चौधरी का ट्वीट

सम्राट चौधरी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद तस्वीरें शेयर की है. ट्वीट में सम्राट ने लिखा...

पीएम मोदी से मिले सम्राट चौधरी

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीए मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तांवड़े से भी सम्राट ने मुलाकात की है.

मिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की तैयारी में

यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट में इसकी अर्जी दी है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ लेकर जाएगी और पूछताछ करेगी.

गया में बमबारी से दहशत

गया के इमामगंज में अपराधियों ने दहशत फैलाया है. एक घर पर दो जिंदा बम फेंककर बदमाश भाग गए. वहीं पुलिस ने कई जिंदा बम भी बरामद किए गए. घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं.

बिहार विधानसभा में हंगामा

बिहार विधानसभा में मंगलवार को भाजपा ने जमकर हंगामा किया. बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा ने सरकार पर हमला बोला.

सेना के जवान को पुलिसकर्मी ने पीटा

नवादा: शाहपुर क्षेत्र के शाहपुर चौक पर एक आर्मी जवान को स्थानीय पुलिस ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. बताया जाता है कि आर्मी जवान मियनबिघा गांव निवासी नंदन कुमार राजगीर स्थित कैंटीन से घर के लिए कुछ सामान लेकर आ रहे थे. इसी दौरान शाहपुर चौक पर जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और जांच के दौरान विवाद में जमकर पीटा.

भगोड़ा अमृतपाल सिंह को लेकर अलर्ट

खालिस्तान समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. वह बिहार के रास्ते भी फरार हो सकता है. इसे लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बिहार में चौकसी बढ़ा दी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बिहार के बॉर्डर एरिया में लगातार निगरानी तेज है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार पुलिस मुख्यालय ने निर्देश देकर एसएसबी 56 बटालियन और स्थानीय पुलिस को सतर्क किया है.

पीएम मोदी से होगी  सम्राट चौधरी की मुलाकात

बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की मुलाकात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. पीएमओ में दोनों की मुलाकात होगी.

पटना कॉलेज के लाइब्रेरी में आग लगी

पटना कॉलेज के लाइब्रेरी में आग लग गयी है. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गयी.

सागी में खाना बनाने के दौरान झोंपड़ी में लगी आग, सामान जलकर राख

बेगूसराय. सोमवार की दोपहर सागी पंचायत के वार्ड 12 में खाना बनाने के दौरान अचानक झोंपड़ी में आग लग गयी. जिससे घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में सागी गांव निवासी राम खेलावन पासवान के पुत्र रामजपो पासवान का झोंपड़ी पूरी तरह से जल गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया.

एक युवक स्वाइन फ्लू और एक महिला एच3एन2 पॉजिटिव

पटना के अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ में सोमवार को चार सैंपलों की जांच करवाई गयी. इन संदिग्ध मरीजों की जब जांच रिपोर्ट आई तो इनमें दो मरीज संक्रमित पाए गए. शहर के एक 21 वर्षीय युवक स्वाइन फ्लू (एच1एन1) और एक 24 वर्षीया महिला एच3एन2 इन्फलुएंजा पॉजिटिव पायी गयी है. यह महिला संपतचक की रहने वाली है.

बेगूसराय में खेत में लगी भीषण आग

बेगूसराय में एक खेत में भीषण आग लग गयी जिससे गेहूं व गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी. गढ़पुरा अंचल क्षेत्र के हरखपूरा गांव के बरमोतर बहियार में ट्रांसफॉर्मर से निकली चिन्गारी से आग लगने के दौरान खेतों में लगे कई किसानों के गेहूं एवं गन्ने का फसल जलकर राख हो गया. वहीं अगलगी की इस घटना से किसानों को भारी क्षति हुई है. किसान इस घटना के बाद बेहद हताश हो गए हैं.

पटना में फिर मिले संक्रमित

अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ में सोमवार को चार सैंपलों की जांच में शहर के एक 21 वर्षीय युवक स्वाइन फ्लू (एच1एन1) और एक 24 वर्षीया महिला एच3एन2 इन्फलुएंजा पॉजिटिवि पायी गयी है.

गर्भाशय ऑपरेशन के दौरान काट दी पेशान नली की नस

Muzaffarpur News: चर्चित सुनीता किडनी कांड मामला अभी थमा भी नहीं है कि एक कथित डॉक्टर की लापरवाही का दूसरा मामला सामने आ गया है. समस्तीपुर जिले के भागवतपुर मुसरीघरारी की एक महिला का बरियारपुर ओपी इलाके के एक नर्सिंग होम में यूट्रस के ऑपरेशन के दौरान पेशाब के रास्ते का नस काट दिया. इसके बाद नस में टांका मार दिया जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी है.

मुंगेर: मिट्टी की दीवार गिरने से दादी व पोती की मौत

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) नगर परिषद के राजगंज नहर के समीप सोमवार को मिट्टी के बने घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दादी और पांच साल की पोती की मौत हो गयी. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दादी-पोती को मिट्टी के अंदर से निकाला गया. दोनों का शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें