लाइव अपडेट
बेगूसराय में भीषण अगलगी, छह घर जलकर राख
बिहार के बेगूसराय के पर्रा पंचायत में हुई अगलगी की घटना में सरौंजा गांव के वार्ड नंबर 3 में 6 लोगों का घर अचानक जलकर पूरी तरह राख हो गया. अगलगी घटना में घंटों भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस घटना में सरौंजा गांव के वार्ड 3 निवासी सविना खातून पति मो अरशद, लाडली पति मो नयाज, ज़ीनत खातून पति अशजद, सफीना खातून पति मो मासूम,जीनत खातून पति मो अमजद,बेगम खातून पति मो रब्बान का घर सहित उसमें रखें कपड़ा, बर्तन, अनाज, जेवर व नगद रूपया सहित कई सामान जलकर राख हो गया.
चार मार्च को चार सदस्यीय जांच दल जायेगा तमिलनाडु
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर चार मार्च को चार अधिकारियों का विशेष जांच दल तमिलनाडु जायेगा.
निष्कासन की धमकी पर बोले जीवेश मिश्रा- बिहारियों के लिए जान दे दूंगा
विधानसभा अध्यक्ष की धमकी पर बीजेपी विधायकों ने कड़े तेवर दिखाये हैं. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा-बिहारियों के लिए जान दे दूंगा. मैं किसी से डरता नहीं. मुझे अपने क्षेत्र की जनता ने चुन कर भेजा है, किसी के बाप ने यहां नहीं बिठाया है.
तमिलनाडु मामले को लेकर चिराग ने अमित शाह को लिखा पत्र
लोजपा (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तरफ से देश के गृह मंत्री को पत्र लिखा गया है. इसमें वहां रह रहे बिहारियों के लिए सुरक्षा की मांग की गई. चिराग पासवान के तरफ से देश के गृह मंत्री अमित शाह को जो पत्र लिखा गया है उसमें यह कहा गया है कि,पिछले दो दिनों से लगातार सोशल मीडिया एवं समाचार के माध्यम से तमिलनाडु में रह रहे बिहारियों पर अत्याचार की खबरे सामने आ रहीं हैं. कई विचलित करने वाली तस्वीरें व वीडियों भी सामने आये हैं, कई बिहारी जो तमिलनाडु में रह रहे हैं उन्होंने मुझसे संपर्क कर इन खबरों को सत्य बताया. लेकिन, इसके बाद भी तमिलनाडु का स्थानीय प्रशासन इन खबरों को भ्रामक बता रहा है.
तमिलनाडु मामले पर सीएम नीतीश का निर्देश
तमिलनाडु मामले पर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में मिला. सीएम ने बातचीत के बाद मुख्य सचिव और DGP को निर्देश दिए. शनिवार को एक टीम तमिलनाडु के लिए रवाना होगी. अगर किसी मजदूर को बिहार आने में समस्या आ रही है तो उसकी मदद की जाएगी.
स्पेशल टीम जाएगी तमिलनाडु
बिहार सरकार की ओर से मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया गया है कि एक विशेष टीम को तमिलनाडु भेजा जाए. वहीं पुलिस मुख्यालय की ओर से बयान दिया गया कि पुलिस लगातार तमिलनाडु से संपर्क में है.
डॉ संजय कुमार का पता लगाने में जुटी SDRF की टीम
नालंदा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ संजय कुमार रहस्यमय तरीके से लापता हो गये हैं. शुक्रवार दोपहर तक उनका कोई अता-पता नहीं चला. वहीं पटना पुलिस ने अब डॉक्टर का पता लगाने के लिए एक स्पेशल टीम तैयार किया है. एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
नवादा में व्यवसायी की हत्या को लेकर हंगामा
नवादा में व्यवसायी की हत्या को लेकर मृतक के परिजनों में आक्रोश है. पीड़ित परिजनों ने प्रजातंत्र चौक को जाम किया. दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग लेकर वो सड़कों पर उतरे.
प्रवीण तोगड़िया ने शिक्षा मंत्री पर किया हमला
रामचरितमानस विवाद बिहार में फिर एकबार गरमाया हुआ है. शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर लगातार अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री को निशाने पर लेकर उन्होंने कहा कि जब बाबर और मुगल की वजह से भारत में भगवान राम में आस्था कम नहीं हुई तो बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान से हिन्दुओं की आस्था पर क्या फड़क पड़ेगा. उनकी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में पांचवे दिन आज शुक्रवार को भी जमकर हंगामा हुआ. वहीं अब दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है.
पूर्व सांसद मीना सिंह ने जदयू से इस्तीफा दिया
आरा में जदयू को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद मीना सिंह ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. मीना सिंह आरा से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुकी हैं. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा है.
भाजपा के विरोध तरीके पर स्पीकर सख्त
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा ने विधानसभा में हंगामा किया तो स्पीकर का सब्र टूट गया और विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्यमंत्री को बीजेपी विधायकों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
तमिलाडु में बिहार के मजदूरों के साथ बर्बरता का मामला गरमाया, सदन में हंगामा
तमिलाडु में बिहार के मजदूरों के साथ बर्बरता का मामला शुक्रवार को भी बिहार विधानसभा में गरमाया हुआ है. भाजपा ने सदन में हंगामा मचाया और सरकार को घेरा. बीजेपी ने तमिलनाडु के डीजीपी के बयान को गलत बताया और सरकार से मांग की है कि वो एक टीम को तमिलनाडु भेजें.
पटना में NMCH के लापता डॉक्टर की खोज तेज
पटना में NMCH के लापता डॉक्टर मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई तेज कर दी है. लापता चिकित्सक को ढूंढने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. वहीं अब अपने खुफिया तंत्रों को भी पुलिस ने सक्रिय किया है.
खगड़िया में शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला किशोरी का शव
बेलदौर थाना से महज पांच सौ मीटर दूर खरबन्नी बहियार में शीशम के पेड़ से फंदे से लटक रही 17 वर्षीय किशोरी का शव गुरुवार को मिला है. शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फेल गयी. घटना गुरुवार के सुबह की बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि शव की पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या 7 निवासी घुघली चौधरी के 17 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी के रूप में हुई है.
ससुराल में बैठी प्रेमिका प्रेमी का कर रही इंतजार
भागलपुर के घोघा थाना अंतर्गत कोदवार गांव में बुधवार को पंचायत के फैसले के बाद धरने पर बैठी प्रेमिका को प्रेमी के घर में रहने की अनुमति मिल गयी, लेकिन फरार प्रेमी 24 घंटे बाद भी खोजा नहीं जा सका. प्रेमी के घर के एक कोने में अकेली गुमसुम बैठी प्रेमिका अपने प्रेमी दीपक मंडल का इंतजार कर रही है. इधर दीपक के पिता ब्रह्मदेव मंडल सहित लड़की के परिजन, मुखिया और सरपंच के आदमी भी दीपक की खोज में लगे हैं. फरार दीपक ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है. लिहाजा उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. सरपंच पति शंकर मंडल का कहना है कि यदि एक-दो दिनों में दीपक नहीं लौटता है, तो कानूनी रास्ता अपनाया जायेगा.
हाजीपुर में खनन विभाग की टीम पर हमला
हाजीपुर में खनन विभाग की टीम पर हमला किया गया. बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम को घेर लिया और हमले किए. घटना पुरानी गंडक पुल के पास की है. इस घटना में दो जवानों के जख्मी होने की सूचना है.
पटना का तापमान
पटना में मौसम का मिजाज गर्म होता जा रहा है. गुरुवार को पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री सेल्यियस की वृद्धि हुई. इसके साथ ही गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
भागलपुर के बटेश्वर नाथ धाम पहुंचे बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
भागलपुर के कहलगांव स्थित बाबा बटेश्वरनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित चल रहे 108 कुंडीय महायज्ञ में कथावाचक के रूप में शामिल होने गुरुवार को दोपहर पहुंचे बिहार के पूर्व डीजीपी आचार्य गुप्तेश्वर पांडे. यज्ञ के सूत्रधारभूषण जी महाराज ने बताया कि आचार्य गुप्तेश्वर पांडे जी चार मार्च तक प्रवचन के साथ भजन प्रस्तुत करेंगे.
बेगूसराय में अपराधी समझकर एसटीएफ के दो जवानों की पिटाई
बेगूसराय में ग्रामीणों ने अपराधी समझकर एसटीएफ के दो जवानों की पिटाई कर दी. सिविल ड्रेस व बिना नंबर प्लेट की बाइक रहने के कारण लोगों ने अपराधी समझकर उनकी पिटाई कर दी. पुलिस की सतर्कता से मॉब लिंचिंग की घटना टली है.
गया में लोजपा नेता को पिस्तौल दिखाकर मारपीट का मामला
रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिगहा-बथान पर मुहल्ले में रहनेवाले शिवनंदन प्रसाद के बेटे लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार को पिस्तौल दिखा कर मारपीट करने व जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर गुरुवार को मनोज कुमार के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइकसवार युवक को कुचला, पटना रेफर
जमुई- लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मनियड्डा गांव के पास गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक युवक जोरदार ठोकर मार दी. युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायल युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी गोविंद कुमार के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है.
गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गयी
किसी आतंकी संगठन के द्वारा गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर के नाम एक धमकी भरा पत्र भेजा गया. हवाई अड्डों को ड्रोन हमले से उड़ाने की धमकी के बाद गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी.