11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्नदाताओं के मुद्दे पर तेजस्वी भावुक, सदन में शहीद किसानों का उठाया मामला, सरकार पर आरोप भी लगा डाले

Bihar Budget Session 2021: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Budget Session 2021) शुक्रवार से शुरू हो गया. दूसरी तरफ किसानों की मौत का मामला भी उठा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सदन में 200 से ज्यादा शहीद किसानों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करने का प्रस्ताव रखा था. चर्चा नहीं होने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नाराज दिखे.

Bihar Budget Session 2021: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Budget Session 2021) शुक्रवार से शुरू हो गया. बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) का अभिभाषण हुआ. इस दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज की तारीफ की. भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. दूसरी तरफ किसानों की मौत का मामला भी उठा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सदन में 200 से ज्यादा शहीद किसानों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करने का प्रस्ताव रखा था. चर्चा नहीं होने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नाराज दिखे.

Also Read: बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण, नीतीश सरकार के ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का संकल्प दोहराया, यहां पढ़िए खास बातें
किसानों के मुद्दे पर तेजस्वी यादव भावुक…

किसानों से जुड़े शोक संवेदना प्रस्ताव पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने से तेजस्वी यादव नाराज हुए. उन्होंने ट्वीट में अपनी बातें रखी. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा अत्यधिक मर्माहत हूं. सर्वदलीय बैठक और सदन में 200 से अधिक शहीद किसानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने का प्रस्ताव रखा लेकिन किसान विरोधी एनडीए सरकार के पास शोक संदेश पढ़ दो मिनट मौन रहकर संवेदना प्रकट करने का समय नहीं है? एनडीए सरकार की किसानों के प्रति ऐसी दुर्भावना क्यों है?

Also Read: Bihar Board exam: तेजस्वी ने ट्वीट कर पूछा- बिहार में ऐसी कौन सी परीक्षा है, जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता
बिहार विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत

बिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत के पहले भी तेजस्वी यादव मैट्रिक पेपर लीक को लेकर सरकार पर सवाल उठाते दिखे. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है और सरकार कुछ नहीं करती है. बताते चलें कि शुक्रवार से बिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से हुई. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी सदन में विपक्षी दलों के कई नेता विभिन्न मसलों को लेकर हो-हल्ला करते देखे गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें