15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मोकामा में तीन दशक से बाहुबलियों का ही दबदबा, रॉबिनहुड बनकर जनता के बीच लोकप्रिय रहे ये नेता…

Bihar Upchunav Result 2022: मोकामा में फिर से अनंत सिंह का दबदबा बरकरार रहा है. उनकी पत्नी नीलम देवी ने जीत दर्ज की है. राजद की ओर से लड़ रही नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को हराया. इस तरह मोकामा में फिर एकबार बाहुबली का कब्जा बरकरार रहा.

Bihar ByPoll 2022: बिहार उपचुनाव (Bihar Upchunav Result) का रण समाप्त हुआ और परिणाम भी अब सामने आ चुके हैं. मोकामा की सीट फिर एकबार राजद के ही पास रह गयी. बाहुबली नेता अनंत सिंह(Anant Singh) की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद अब उनकी पत्नी नीलम देवी यहां से चुनाव जीतकर विधायक बन गयी हैं. भाजपा की सोनम देवी को उन्होंने सीधी टक्कर में पटखनी दी.

राजद की नीलम देवी मोकामा से जीतीं

मोकामा उपचुनाव में राजद की नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को 16,741 वोटों से हराया. नीलम देवी पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं और इसबार महागठबंधन की ओर से उम्मीदवार बनायी गयी थीं. मोकामा का परिणाम सामने आया तो लोगों ने इसे अनंत सिंह की जीत माना.

बाहुबली अनंत सिंह का दबदबा बरकरार

दरअसल, मोकामा की राजनीति में लंबे समय से बाहुबली अनंत सिंह के नाम का सिक्का चला है. अपने समर्थकों के बीच उनकी छवि रॉबिनहुड वाली है. मोकामा की राजनीति कुछ ऐसी है कि यहां लंबे अरसे से बाहुबलियों का ही दबदबा रहा है.

Also Read: मोकामा विधानसभा उपचुनाव के हार-जीत के कारणों को जानिए, इस वजह से ‘अनंत किला’ फतह करने में चूक गयी बीजेपी
मोकामा में बाहुबलियों की बल्ले-बल्ले

मोकामा की राजनीति में पिछले 30 सालों से बाहुबलियों का ही कब्जा रहा है. अनंत सिंह यहां से 2005 से ही लगातार चुनाव जीतते रहे. उन्होंने जब जिस दल का हाथ पकड़ा, उसे जीत नसीब हुई. जब राजद और जदयू साथ हुए तो अनंत सिंह निर्दलीय मैदान में उतरे और जीत दर्ज की थी. अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह भी यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं.अनंत सिंह को आज भी लोग यहां छोटे सरकार के नाम से जानते हैं.

मोकामा पर रहा इन बाहुबलियों का कब्जा…

अनंत सिंह व दिलीप सिंह के अलावे बाहुबली सूरजभान सिंह ने भी मोकामा पर कभी राज किया. वहीं अभी के उपचुनाव में उनके करीबी रहे बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम सिंह को ही भाजपा ने टिकट थमाया था. इसबार मोकामा में भाजपा ने 27 साल बाद उम्मीदवार उतारा था लेकिन उसके बाद भी मोकामा में जीत का अंतर घटा और बीजेपी को 63,003 वोट मिले. इसमें बाहुबली सूरजभान सिंह के ताबड़तोड़ जनसंपर्क का भी असर दिखा. लेकिन मोकामा का ‘अनंत किला’ सियासी गलियारे में मजबूती से खड़ा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें