19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet Expansion: जयंत राज… वो लड़का जो पहली बार MLA बना और नीतीश कुमार ने मंत्री पद दे दिया, जानिए इनके बारे में

Bihar Cabinet Expansion: सियासत की दुनिया में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि पहली बार किसी पद पर निर्वाचित हुए और मंत्री बन गए. लेकिन बिहार के बांका (Banka) जिले के अमरपुर के विधायक जयंत राज (jayant Raj) ने राजनीतिक इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. वे केवल जीत कर मंत्री नहीं बने बल्कि बांका से सबसे कम उम्र में विधायक बनने का भी रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है.

Bihar Cabinet Expansion: सियासत की दुनिया में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि पहली बार किसी पद पर निर्वाचित हुए और मंत्री बन गए. लेकिन बिहार के बांका (Banka) जिले के अमरपुर के विधायक जयंत राज (jayant Raj) ने राजनीतिक इतिहास में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. वे केवल जीत कर मंत्री नहीं बने बल्कि बांका से सबसे कम उम्र में विधायक बनने का भी रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. उनकी उम्र केवल 35 साल है.

बहरहाल विधायक रहे अपने पिता जनार्दन मांझी से विरासत में मिली राजनीति का जयंत ने सधा हुआ उपयोग किया है. पहली बार मिले मंत्री पद ने उनकी सियासत पैतरों को परिपक्व साबित कर दिया है. मूल रूप से बौंसी सिंघेश्वरी के रहने वाले जयंत ने भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज से 2010 में बीबीए किया है. उनकी स्कूलिंग सीएनडी से की है. कभी बेहतर मैनेजमेंट के बदौलत अपना कैरियर खड़ा करने का सपना देख चुके जयंत के लिए राजनीति में आना और बेहद कम समय में मंत्री बनना चमत्कार से कम नहीं है.

बता दें कि 2020 के विधानसभा आम चुनाव में वे अमरपुर विधानसभा में बेहद कम वोट से जीत हासिल कर पाये थे. परिणाम के मुताबिक जदयू के जयंत राज ने कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को 3114 वोट से मात दी थी. जयंत को 54308 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को 51194 मत प्राप्त हुए.

इसी सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार मृणाल शेखर 40308 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. जयंत राज के पिता ने भी जदयू से राजनीतिक पारी शुरू की थी और बेलहर से एक बार और अमरपुर से दो बार विधायक बने. चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा चेहरा को तरजीह देने के लिए जयंत को विकल्प चुना गया.

Also Read: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट विस्तार में HAM-VIP की पूरी नहीं हुई आस, बिहार के इन दिग्गज चेहरों को भी लगा झटका

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें