बिहार में आज यानी मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) होना है. जदयू, राजद, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हम से मंत्री बनाये जाएंगे. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के पटना आगमन की चर्चा चलती रही. लेकिन एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राजद प्रमुख इस समारोह में शामिल नहीं हेांगे और वो दिल्ली में ही रहेंगे. बिगड़ी सेहत के कारण परिवार ने ये फैसला लिया है.
बिहार में मंत्रीमंडल का विस्तार होने जा रहा है. पिछले दिनों हुई सियासी उलटफेर के बाद अब राजद के जीते हुए विधायक विपक्ष में नहीं बल्कि सत्तादल पार्टी बनकर विधानसभा में बैठेगी. आरजेडी के कइ नेताओं को आज मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा. इनमें लालू यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का भी नाम चर्चे में है. तेज प्रताप यादव दोबारा बिहार के मंत्री बनने जा रहे हैं.
मंत्रीमंडल विस्तार की तिथि जब सामने आयी तो मीडिया के माध्यम से ये खबर लोगों के बीच पहुंची कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने लालू प्रसाद यादव भी पटना आने वाले हैं. लेकिन अब जब शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो गयी और जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा उन्हें राजभवन से फोन भी आ गया. तब ये बात भी सामने आ रही है कि लालू यादव इस समारोह में शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि बिगड़े सेहत के कारण परिवार ने यह फैसला लिया है. डॉक्टर के सलाह पर ही लालू यादव अभी कोई फैसला ले रहे हैं.
Also Read: तेजस्वी यादव का A to Z समीकरण का वादा पूरा, तेजप्रताप सहित इनको राजभवन से आए फोन
गौरतलब है कि बिहार में हाल में ही बड़ा सियासी उलटफेर हुआ. जदयू ने एनडीए का साथ छोड़ दिया और महागठबंधन के साथ जाकर सरकार बनायी है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया है. राजद अभी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी भी है. वहीं मंत्री पद को लेकर अंतिम फैसला लालू यादव ने ही लिया है. तेजस्वी यादव ने मंत्रियों के नाम की सूची लालू यादव के निर्देश पर फाइनल की है.
Published By: Thakur Shaktilochan