23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NDA के कुछ दल नये गठबंधन I-N-D-I-A में होंगे शामिल? जानिए नीतीश कुमार ने और क्या दावे किए..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब एक बड़ा दावा कर दिया है. सीएम ने कहा कि एनडीए ने अपना कुनबा बढ़ाया है लेकिन उनके खेमे से कुछ दल टूटेंगे और नए गठबंधन I-N-D-I-A में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने बैठक में अपनी नाराजगी संबंधी अटकलों को खारिज किया. जानिए सीएम क्या बोले..

Political News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पहल पर विपक्षी एकजुटता की जो मुहिम शुरू की गयी थी वो अब रंग ले चुकी है. विपक्षी दलों की दो बैठकें संपन्न हो चुकी है और भाजपा को हराने के लिए अब कई प्रमुख विपक्षी दल एकसाथ खड़े हैं. वहीं एनडीए ने भी अब अपना कुनबा बढ़ा लिया है. दोनों खेमे अपनी ओर से शक्ति प्रदर्शन में लगे हैं. इस बीच नीतीश कुमार ने बड़ा दावा किया है कि एनडीए को बड़ा झटका लगने वाला है. कुछ दल एनडीए को छोड़कर विपक्ष के बनाए नए गठबंधन I-N-D-I-A में शामिल हो जाएंगे.

नाराजगी संबंधी अटकलों को किया खारिज

बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक में कुछ बिंदुओं पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी संबंधी अटकलों को उन्होंने खुद खारिज करते हुए कहा कि घबराई हुई भाजपा के दबाव में मीडिया का इस्तेमाल कर इन बातों का प्रचार किया जा रहा है. सभी चीजें उनकी सहमति से तय हुई थी. उन्होंने दोहराया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मौजूदा केंद्र सरकार का जाना तय है. बुधवार को राजगीर के मलमास मेले का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नीतीश ने कहा कि वह नाराज नहीं हैं और उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है. वह तो सिर्फ सभी को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.

एनडीए की बैठक पर कसा तंज

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता से घबराहट का नतीजा है कि वे (भाजपा) ऐसे-ऐसे दलों की बैठक बुला रहे हैं, जिसके बारे में लोगों को पता भी नहीं है. हमने किसी को निकाल दिया, वह भी बैठक में रहा. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का नाम लिये बिना कहा कि जहां मीटिंग होती, लोग कहते कि हमको भी रखिये. और जो भी तय होता, सब उधर जाकर कह देते. लंबे समय बाद एनडीए की बैठक का बुलाया जाना बताता है कि उधर (भाजपा) कितनी खलबली है. अटल सरकार की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले एनडीए की बैठक होती थी. बाद में कोई बैठक नहीं हुई. अब हमलोगों ने दो बैठकें करा दीं, तो उधर भी बैठक कर ली गयी.

Also Read: EXPLAINER: बिहार में एनडीए और महागठबंधन के दलों के पास कितना है जनाधार? नए खेमे बनने के बाद जानें गणित..
एनडीए से कुछ दलों के टूटने का दावा

बेंगलुरु की बैठक के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि हमने सुझाव दे दिया है. मेरे कई सुझावों को वहां स्वीकार किया गया. उन्होंने कहा कि और मुझे खुशी है कि पटना बैठक की तुलना में बेंगलुरु में अधिक पार्टियों के लोग शामिल हुए. नीतीश कुमार ने कहा कि समय आने पर एनडीए से कुछ दल विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे. सीएम ने कहा कि उन लोगों को पता नहीं है, जब सही समय आयेगा तो इसकी भी संभावना है कि कुछ और दल इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि अभी वह इन दलों का नाम नहीं लेंगे. नाम लेंगे तो पता चला कि उनके पर क्या-क्या कार्रवाई करदी जायेगी. इंडिया नाम को लेकर कहा कि उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है. इंडिया यानी भारत ही है. नामकरण से कोई दिक्कत नहीं है.

बैठक में नाराज होने की चर्चा पर बोले सीएम

यह पूछे जाने पर कि भाजपा कह रही है कि आप नाराज थे, इसलिए पहले आ गये, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने काम कर लिया और आ गये. उन्होंने कहा कि मेरा मन तो राजगीर में था, मुझे जल्दी लौटना था, इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं था. उन्होंने कहा कि मुझे राजगीर पहुंचकर मेले का उद्घाटन करना था. आज सुबह ही राजगीर आने की योजना थी, हेलीकॉप्टर रात में ही मंगाया था, पर उसको आने में देर हुई तो सुबह नहीं आ सका. भाजपा के चक्कर में नहीं रहिये. कोई जरूरी नहीं था कि वहां बैठ कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहें. बेंगलुरु में सब कुछ सहमति से हुआ है. ठीक ढंग से हुआ है. कोई दिक्कत नहीं है.

क्यों सक्रिय हैं नीतीश कुमार?

नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 में एनडीए को पूरी चुनौती मिलेगी. हमलोग लगे हैं कि लोकसभा चुनाव में वे लोग हट जाएं. वहीं नए गठबंधन में खुद को संयोजक बनाये जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि मेरी कोई च्वॉइस नहीं है. हम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं. प्रधानमंत्री भूल रहे हैं कि राजद के साथ मिल कर हमलोगों ने 2015 में सरकार बनायी थी. सरकार बदलेगी तो मीडिया को भी पूरी आजादी होगी. मुख्यमंत्री ने एकबार फिर से पूर्व सीएम और हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी पर निशाना साधा और बोले कि वो इधर की बात उधर करते, इसलिए हमने उनसे कहा कि दल में शामिल हो जाइए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें