बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े और स्वास्थ्य व्यवस्था के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर दो ट्वीट किए हैं. बता दें कि रविवार से ही बिहार का सियासी तापमान काफी बढ़ चुका है. राजद ने भाजपा के वर्चुअल रैली के विरोध में गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनाया. भाजपा के पुर्व अध्यक्ष व वर्तमान सरकार में केंद्रिय गृह जिसके बाद राजद और एनडीए के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर अनवरत जारी है.
कम टेस्ट होने के मामले पर किया सवाल :
तेजस्वी ने अपने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा कि, ” बिहार में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. डब्लिंग रेट अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है. संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है. जाँच अब भी सबसे धीमी गति से हो रही है? मुख्यमंत्री जी बताएँ, 12.60 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश में विगत 3 महीने में 1 लाख से भी कम टेस्ट क्यों हुए है? वहीं अपने एक और ट्वीट में तेजस्वी ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सीएम पर आरोप लगाते हुए पूछा कि , ” CM स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार/विस्तार पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं?
बिहार में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। डब्लिंग रेट अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है। संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है। जाँच अब भी सबसे धीमी गति से हो रही है?
मुख्यमंत्री जी बताएँ, 12.60 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश में विगत 3 महीने में 1 लाख से भी कम टेस्ट क्यों हुए है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 8, 2020
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दी सलाह :
वहीं तेजस्वी ने आगे लिखा कि हमने कई बार पूछा वेंटिलेटर, ICU बेड, जाँचकेंद्रो का विस्तारीकरण आदि की वस्तुस्थिति से अवगत करायें लेकिन आप जवाब नहीं देते. ये आपकी विफलता नहीं तो क्या है ? आगे उन्होंने सलाह देते हुए लिखा कि, ” हेडलाइन मैनेजमेंट छोड़िए, कोरोना मैनेजमेंट करिये.”
CM स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार/विस्तार पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं? हमने कई बार पूछा वेंटिलेटर, ICU बेड, जाँचकेंद्रो का विस्तारीकरण आदि की वस्तुस्थिति से अवगत करायें लेकिन आप जवाब नहीं देते। ये आपकी विफलता नहीं तो क्या है?
हेडलाइन मैनज्मेंट छोड़िए, कोरोना मैनज्मेंट करिये।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 8, 2020
जदयू के तरफ से प्रवक्ता निखिल मंडल ने दिया जवाब :
वहीं जदयू के तरफ से भी तेजस्वी को घेरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. तेजस्वी के इस ट्वीट पर जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने जवाब दिया है.उन्होंने तेजस्वी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, ” दिक्कत ये है कि आप हेडलाइन में अपनी तारीफ ढूंढते हैं और नही मिलने पर खबर पढ़ते नही.” निखिल मंडल अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि, ” हर रोज कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री जी विस्तार से सबकुछ बताते हैं पर आप सुन और पढ़ नही पाते तो ये आपकी विफलता हैं.” उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए लिखा कि,” आप थोड़ा मैच्योर पॉलिटिक्स सीखिए.अभी उम्र कम है शायद आगे कुछ काम आ जाएं.
दिक्कत ये है कि आप हेडलाइन में अपनी तारीफ ढूंढते हैं और नही मिलने पर खबर पढ़ते नही.
हर रोज #कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री जी विस्तार से सबकुछ बताते हैं पर आप सुन और पढ़ नही पाते तो ये आपकी विफलता हैं.
वैसे आप थोड़ा मैच्योर पॉलिटिक्स सीखिए.अभी उम्र कम है शायद आगे कुछ काम आ जाएं.!! https://t.co/o1Apa7k1eC
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) June 8, 2020
ललन सिंह का तेजस्वी पर पलटवार, जानें क्या कहा… :
लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी तेजस्वी के उपर तंज कसते हुए बिहार से मजदूरों के पलायन का जिम्मेदार लालू प्रसाद यादव और भूतपुर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के शासनकाल को बताया है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को राज्य में रोजगा का भरोसा नीतीश कुमार ने दिलाया है तो वही इसे पूरा करेंगे भी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya