Bihar Corona Test: कोरोना जांच (Covid-19 Test) में सामने आई गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar)सख्त कार्रवाई की बात कही है. शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटे सीएम नीतीश ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. किसी भी कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
कोरोना रिपोर्ट में गड़बड़ी पर उन्होंने कहा कि दिल्ली से चलते वक्त यह देखा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बात हुई है. उन्होंने कहा कि 22 जिलों की रिपोर्ट देख चुके हैं. एक जिले में कुछ गड़बड़ी मिली है, जिस पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्यसभा में सवाल उठाया गया था. कोरोना जांच के संबंध में प्रतिदिन का शुरू से डिटेल हमारे पास है. यदि जांच नहीं की और रिपोर्ट में लिख दिया, यह तो गलत है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने बताया है कि दिन में 12 बजे स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय सचिव को जवाब भेज दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भी भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि राज्य में कोरोना जांच काफी हुई. देश की औसत जांच 10 लाख की आबादी पर जो है, उससे बिहार में 22 हजार ज्यादा कोरोना जांच गुरुवार शाम तक हुई है. सीएम ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले नहीं छोड़े जायेंगे.18 मंत्रियों पर आपराधिक मामलों के बारे में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
इसके अलावा कहा कि विधान परिषद में खाली एक दर्जन सीटों पर जल्द ही मनोनयन होगा. दिल्ली से पटना लौटने के बाद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह तो होना ही है. यह तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. बिहार में धान खरीद में किसानों का रजिस्ट्रेशन बंद किये जाने पर नीतीश ने साफ तौर से इन्कार करते हुए कहा कि हमने अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिया था कि जिन किसानों का पहले से ही रजिस्ट्रेशन हो गया है, उन्हें दोबारा कराने की जरूरत नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं से पश्चिम बंगाल चुनाव के बारे में या विधान परिषद के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. वहां केवल बिहार के विकास और काम पर चर्चा हुई. पत्रकारों के सवाल पर कहा कि पार्टी के अंदर ही बंगाल चुनाव पर चर्चा हो रही है. इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि सब लोगों के साथ बातचीत करें.
बता दें कि 16 नबंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनका यह पहला दिल्ली दौरा था. इस दौरान उन्होंने अपने दल के नेताओं व सांसदों के अलावा एनडीए नेताओं से भी मुलाकात की.
Posted By: Utpal kant