Bihar Corona Update: बिहार में कोरोनावायरस सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है. आलम यह है कि संक्रमण की दर प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जा रही है. हर दिन नये कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड बढ़ती जा रही है. गुरुवार को पूरे राज्य में 6133 कोरोना के नये मरीज मिले जो अपने आप में अब तक का एक दिन में मिलने वाले मरीज की संख्या का अधिकतम आंकड़ा हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक लाख एक हजार 236 लोगों का टेस्ट किया गया , जिसमें 6 हजार 133 पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद 29 हजार 78 हो गयी है.
जहां तक कोरोनावायरस संक्रमण से कुल मौतों की बात है, बिहार में अब तक 1675 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना की पहली लहर में मरने वाले अधिकांश मरीज बुजुर्ग व अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.कुल मिलाकर आंकड़े डराने वाले हैं और अगर हम अभी भी नहीं चेते तो आने वाला समय और भयावह होगा, यह तय है.
सबसे अधिक पटना जिले में 2105 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा भागलपुर में 601, गया में 431, बेगूसराय में 174, सारण में 171, औरंगाबाद में 165, रोहतास में 107, जहानाबाद में 131 कोरोना के नये मरीज मिले हैं.
इसके अलावा अररिया में 50, अरवल में 54, बांका में 98, भोजपुर में 83, बक्सर में 68, दरभंगा में 33, पूर्वी चंपारण में 92, गोपालगंज में 77, जमुई में 39, कैमूर में 15, कटिहार में 81, खगड़िया में 24, किशनगंज में 31, लखीसराय में 50, मधेपुरा में 51, मधुबनी में 48, मुंगेर में 147, मुजफ्फरपुर में 265, नालंदा में 109, नवादा में 41, पूर्णिया में 84, सहरसा में 112, समस्तीपुर में 55, शेखपुरा में 13, शिवहर 27, सीतामढ़ी 23, सीवान में 123, सुपौल में 49, वैशाली में 105, पश्चिमी चंपारण में 143 कोरोना के मरीज मिले हैं.
Also Read: जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 19 छात्र मिले पॉजिटिव, कई की रिपोर्ट आनी बाकी
Posted By: Utpal Kant