15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के कहर से कराह रहा बिहार, पहली बार एक दिन में मिले 10455 नये केस और 51 की मौत, लोग पूछ रहे- आगे क्या होगा?

Bihar Corona Update LIVE: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को राज्य में 10455 नये कोरोना संक्रमित मिले, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले 18 अप्रैल को 8690 नये कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

Bihar Corona Update LIVE: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं. मंगलवार को राज्य में रिकॉर्ड नये 10455 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 51 लोगों की मौत का आंकड़ा भी दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 60 हजार पहुंच गयी है.

इससे पहले 18 अप्रैल को 8690 नये कोरोना पॉजिटिव मिले थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कुल एक लाख छह हजार 156 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें 36,943 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 66,905 रैपिड एंटिजन टेस्ट किये गये. इस तरह राज्य में संक्रमण दर बढ़ कर 9.85% हो गयी है.

जिलावार रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में सबसे अधिक 2186 नये संक्रमित मिल हैं, जबकि गया जिले में 1086, मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530 और भागलपुर में 449 नये पॉजिटिव पाये गये हैं.

इसके अलावा अररिया में 89, अरवल में 146, औरंगाबाद में 350, बांका में 65, बेगूसराय में 346, भोजपुर में 157, बक्सर में 232, दरभंगा में 81, पूर्वी चंपारण में 168, गोपालगंज में 118, जमुई में 156, जहानाबाद में 180, कैमूर में 52, कटिहार में 228, खगड़िया में 88, किशनगंज में 87, लखीसराय में 103, मधेपुरा में 153, मधुबनी में 114, मुंगेर में 317, नालंदा में 375, नवादा में 150, पूर्णिया में 294, रोहतास में 139, सहरसा में 163, समस्तीपुर में 157, शेखपुरा में 72, शिवहर में 42, सीतामढ़ी में 66, सुपौल में 144, सीवान में 228, वैशाली में 334 और पश्चिमी चंपारण में 232 नये संक्रमित पाये गये हैं

Corona in Bihar: 47,451 मरीज होम आइसोलेशन में

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक राज्य में 49,527 एक्टिव कोरोना मरीज थे. इनमें 47,451 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज व कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में 1009, केविड केयर सेंटर में 488 और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 539 मरीज हैं. इस प्रकार सरकारी अस्पतालों व सेंटरों में कोरोना के लगभग 2036 मरीज भर्ती हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. ऐसे में कितने मरीज प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, इसकी भी अब गणना शुरू की गयी है.

Also Read: बिहार में कोरोना से त्राहिमाम: ‘ पांच ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ 5 बाउंसर, समझें हालत कितने संगीन हैं’

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें