15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना दे चुका दस्तक, इधर भागलपुर में एक भी टीका उपलब्ध नहीं, बूस्टर डोज के लिए भटक रहे लोग

बिहार में कोरोना की एंट्री होने से हड़कंप मचा हुआ है. इधर भागलपुर में कोविड टीका का एक भी डोज उपलब्ध नहीं है. लोग बूस्टर डोज लेने के लिए भटक रहे हैं. लेकिन उन्हें परेशान और निराश होकर वापस जाना पड़ रहा है.

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना दस्तक दे चुका है. बोधगया में दलाइ लामा का उपदेश सुनने पहुंचे 11 विदेशियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर जरूर है लेकिन अभी व्यवस्था दुरूस्त करने की जरुरत काफी अधिक है. भागलपुर की वर्तमान स्थिति चौंकाने वाली है. यहां कोरोना वैक्सीन का अभी एक भी डोज उपलब्ध नहीं है.

भागलपुर में कोरोना का खौफ

भागलपुर में कोरोना ने कभी तबाही मचाई. पटना के बाद लगातार अधिक केस यहां पाए गये. लहर शांत हुई तो लोग भी निश्चिंत हो गये. पर अब जब चीन का घातक वेरिएंट BF.7 भारत में दस्तक दे चुका है तो भागलपुर में भी लोग सतर्क हो रहे हैं. बिहार में कोरोना के 11 मरीज सामने आए तो लोगों में खौफ बढ़ा. अब उनके सामने समस्या ये है कि बूस्टर डोज लेने के लिए वो भटक रहे हैं पर जिले में ये उपलब्ध ही नहीं है.

बूस्टर डोज से वंचित अधिकतर लोग

जिला प्रतिरक्षण कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार 21 दिसंबर तक जिले के 24.6 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है. जबकि 75. 4 प्रतिशत लोग अबतक बूस्टर डोज से वंचित हैं. कोविड मरीजों का इलाज करने वाले 32 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर भी बूस्टर डोज से वंचित हैं. वहीं कोविड संक्रमण के खिलाफ कार्यवाही में जुटे 37 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को तीसरा डोज नहीं लगा.

Also Read: बिहार में 4 कोरोना पॉजिटिव विदेशी मिलने से हड़कंप! दलाई लामा के आगमन से ठीक पहले गया में मिले संक्रमित
अभी एक भी डोज उपलब्ध नहीं

सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि जिले में कोविशील्ड व कोवैक्सीन समेत अन्य टीका का एक भी डोज उपलब्ध नहीं है. जरूरत पड़ने पर पूर्णियां में रखे वैक्सीन के कुछ डोज को मंगवाया जा सकता है. सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य मुख्यालय को इसकी जानकारी दी गयी है कि जिले में कोविड टीका खत्म हो चुका है. कोविड टीका की खेप आने के बाद ही प्रीकॉशन डोज की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

पर्चा में लिखवाकर जमा करवाया जा रहा डिटेल

बता दें कि लोग कोविड वैक्सीन के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच रहे हैं. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वैक्सीन का डोज उपलब्ध नहीं है. जबकि जब वो अस्पताल पहुंच रहे हैं तो उनसे पूरा डिटेल पर्चा में लिखवाकर जमा करवाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जब वैक्सीन आएगा तो उन्हें सूचना पहुंच जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें