16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में अब तक 4776 मरीज हुए ठीक, कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6889 हुई

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को 148 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद बुधवार को अब 79 नये मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6889 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कल शाम तक कुल 1,34,402 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 4776 मरीज ठीक हुए हैं. केवल मंगलवार के दिन बिहार में 300 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 39 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिलने वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.

लाइव अपडेट

बिहार में अबतक कुल 1,34,402 सैंपल की हुई है जांच

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6889 हो गयी है. वहीं, अच्छी खबर यह है कि राज्य में कोरोना से संक्रमित अबतक कुल 4776 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि, प्रदेश में तक कुल 1,34,402 सैंपल की जांच हुई है.

बिहार में कोरोना के आज 79 नए मामले 

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को 148 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद बुधवार को अब 79 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6889 पहुंच गयी है.

संक्रमित गांव में निषेधाज्ञा लागू, डोर टू डोर राशन पहुंचाने का निर्देश

बांका जिले के बौंसी, बांका नगर परिषद, अमरपुर, चांदन व बेलहर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने कोविड़-19 द्वारा जारी निर्देशों को कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने संक्रमित सभी व्यक्ति के निवास स्थान से निर्धारित परिधि में लागू धारा 144 को सख्ती से पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारी को सजगता दिखाने की बात कही है. जबकि अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार चौधरी द्वारा संक्रमित सभी जगहों में एक किलोमीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा लागू किया गया है. संक्रमित बौंसी प्रखंड के गोकुला पंचायत के गोकुला गांव, जबडा, अमरपुर के सलेमपुर पंचायत अंतर्गत मोगलानीचक गांव, बल्लीकित्ता गांव, चांदन प्रखंड के वार्ड नं.4 चांदन, बेलहर प्रखंड के लौढ़िया गांव, बांका के ढांडा, जगाय, लीलावरण, ककबारा पंचायत के गोहरकारा, बांका नगर परिषद के वार्ड नं. 19, विदाडीह, वार्ड नं.3 देवदा गांव को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है. संक्रमित सभी गांवों में जिला प्रशासन के निर्देश पर निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग को पूर्णत: बंद कर दिया गया है.

बाहर से आये मजदूरों को डेयरी फार्मिंग से जोड़ दिया जा सकता है रोजगार

बांका में कोरोना संक्रमण की वजह से पूर्व में लागू लॉकडाउन एवं घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए केवीके द्वारा पहल किया जा रहा है. इसको लेकर केवीके द्वारा लॉकडाउन में गृह जिला लौटे मैनेजमेंट युवकों का सहारा लेकर पशुपालन को बढ़ावा देने का लक्ष्य है. केवीके पशु वैज्ञानिक डा. धर्मेद्र कुमार ने इस मुहिम के तहत बताया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना हम सबों के लिए चुनौती है, लेकिन पशुपालन एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी शुरुआत से ही आमदनी की शुरु हो जाती है. उन्होंने बताया कि बाहर से लौटे लोग पारंपरिक कृषि से दूर हैं, ऐसे में पशुपालन ही उनके लिए सटीक है. जिसकी शुरुआत से ही आमदनी की शुरुआत की जा सकती है. जिसमें जिला प्रशासन को विशेष पहल की जरूरत है, और बैंकों से लोन आदि मुहैया कराकर प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की जा सकती है.

कटिहार के व्यक्ति की कोविड-19 से हुई मौत

कल बिहार के कटिहार के व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई है. यह कटिहार जिले में पहली मौत है. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 से मौत की संख्या बढ़ कर अब 39 हो गयी है. इनमें बेगूसराय, खगड़िया और वैशाली के तीन-तीन, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, पटना, सारण, सीतामढ़ी, सिवान और मुजफ्फरपुर के दो-दो एवं अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, शिवहर व कटिहार के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

नौ मरीजों के ठीक होते ही 9 और मिले पॉजिटिव

भागलपुर जिले में कोरोना जंग जीत कर नौ लोग अपने घर गये, तो फिर यहां कोरोना के नौ मामले सामने आ गये. यह सभी कहलगांव के रहने वाले है. इन सभी का दो दिन पहले कोरोना जांच सैंपल लिया था. रिपोर्ट में नौ लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसमें पांच पुरुष व चार महिला शामिल हैं. इसमें 22, 50, 18, 22, 30 वर्ष के पुरुष हैं, तो 45, 30, 23 साल की महिलाएं व 14 वर्ष की बच्ची शामिल है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 343 हो गयी है. सभी पॉजिटिव मरीजों को देर शाम सीसीसी सेंटर में भर्ती कर दिया गया है.

भागलपुर जिले में अब तक कुल 350 लोग कोरोना वायरस के शिकार

भागलपुर जिले में अब तक कुल 350 लोग कोरोना वायरस का शिकार होकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुए. इनमें 251 लोग ऐसे है जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है. मेडकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में अभी मात्र चार मरीज भर्ती हैं. इनमें एक दवा कंपनी का मैनेजर, इसकी पत्नी समेत दो लोग हैं. वहीं सीसीसी सेंटर से दवा कंपनी के मैनेजर का बेटा कोरोना निगेटिव होकर अपने घर चला गया है. वहीं कोविड केयर सेंटर की बात करे तो यहां अब तक 164 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हो चुके हैं. इनमें 67 पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर चले गये हैं. यहां से सात लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. अभी यहां 91 कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा है. इन सभी की हालत अभी बेहतर बतायी जा रही है.

बक्सर में अब भी कोरोना के 30 मामले हैं एक्टिव

बक्सर जिले के लिए राहत की बात है कि गत दो दिनों से कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जिले में फिलहाल कुल 30 मामले एक्टिव हैं. यहां कुल 156 संक्रमितों में अब तक 126 पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि मंगलवार तक 3075 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इनमें कुछेक की जांच जिले में हुई है, तो अधिकतर की जांच पटना में करायी गयी है. इनमें 2915 की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुकी है. इस दौरान प्राप्त कुल 2915 रिपोर्ट में 2699 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि, कुल 156 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. डीपीआरओ ने बताया कि अभी 160 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

सोमवार से राज्य के सभी जिलों में कोरोना की जांच शुरू

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से राज्य के सभी जिलों में कोरोना की जांच शुरू हो गयी है. अब तक राज्य में एक लाख 30 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गयी है.

मंगलवार को मिले मामलों की जिलेवार स्थिति

बेगूसराय 10, भागलपुर 9, समस्तीपुर 8, अरवल 7, भोजपुर 5, पटना 4, नवादा 3, खगड़िया 3, किशनगंज 3, मुजफ्फरपुर 2, सुपौल, नालंदा, रोहतास, जहानाबाद 2- 2, अररिया, औरंगाबाद, बांका, दरभंगा 1- 1, कैमूर, कटिहार, लखीसराय, मुंगेर में 1-1, पूर्णिया, शिवहर, वैशाली, पश्चिम चंपारण 1-1

बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 39 हो गयी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार की शाम को दी गयी सूचना के मुताबिक, कोविड-19 से एक और मौत हुई हैं. बिहार के कटिहार जिले में कोविड-19 के कारण हुई पहली मौत के साथ सूबे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 39 हो गयी. वहीं, मंगलवार को कुल 148 नये मामले सामने आने के साथ सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6810 हो गयी. अभी तक 4571 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में ठीक होनेवाले मरीजों का प्रतिशत बढ़ कर अब 67.86 फीसदी हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें