18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के तेज रफ्तार से बिहार बेदम, बीते 24 घंटे में 15853 नये मामले, इन आठ जिलों में गहराया खतरा

Bihar Coronavirus Update: कोरोना के तेज रफ्तार ने बिहार को बेदम कर रखा है. संक्रमण और मौतों का दर तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़े डरावने होने लगे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 15853 नये कोरोना पॉजिटिव के मामले पाये गये हैं. चौंकानेवाली स्थिति यह है कि राज्य के आठ ऐसे जिले हैं जहां पर हर जिले में 500 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं.

Bihar Coronavirus Update: कोरोना के तेज रफ्तार ने बिहार को बेदम कर रखा है. संक्रमण और मौतों का दर तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी आंकड़े डरावने होने लगे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 15853 नये कोरोना पॉजिटिव के मामले पाये गये हैं. चौंकानेवाली स्थिति यह है कि राज्य के आठ ऐसे जिले हैं जहां पर हर जिले में 500 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं.

राजधानी पटना में सर्वाधिक 2844 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा गया जिला में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1203 हो गयी है. गया राज्य का सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव वाला दूसरा जिला बन गया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी कोरोना पॉजिटिव के नये संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार नालंदा जिला में 881 नये मामले, बेगूसराय जिला में 786, मुजफ्फरपुर जिला में 638, पूर्णिया जिला में 613, पश्चिम चंपारण जिला में 573 और समस्तीपुर जिला में 500 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

इसके अलावा मधेपुरा में 346, मधुबनी में 490, मुंगेर में 191, ,सहरसा में 328, सारण में 457,अररिया में 219, अरवल में 129, औरंगाबाद में 436, बांका में 249, भागलपुर में 443, भोजपुर में 138, बक्सर में 89, दरभंगा में 213, पूर्वी चंपारण में 251, गोपालगंज में 348, जमुई में 305 मामले सामने आए.

जहानाबाद में 177, कैमूर में 131, नवादा में 150, रोहतास में 274 कटिहार में 280, खगड़िया में 270, किशनगंज में 162, लखीसराय में 178, शेखपुरा में 151, शिवहर में 71, सीतामढ़ी में 150, सीवान में 406, सुपौल में 391 और वैशाली जिला में 315 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा दूसरे राज्यों के 77 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.

Also Read: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियो को करें सस्पेंड, सीएम नीतीश से पप्पू यादव ने की मांग

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें