10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: शादी के तीसरे दिन ही ससुराल में फंदे से लटकी मिली दुल्हन, आत्महत्या या हत्या? सुलझेगी गुत्थी

Bihar Crime News: कटिहार में शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन अपने ससुराल में फंदे से लटकी मिली. दूल्हा के कमरे में ही उसका शव पंखे से झूलता मिला. यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.

Bihar Crime News: कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरेठा पंचायत के धनपाड़ा गांव में एक नवविवाहिता निशा कुमारी की मौत शादी के तीसरे दिन ही ससुराल में हो गयी. दूल्हे के कमरे में रविवार की देर शाम फंदे से उसका शव लटका हुआ मिला. मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. वहीं पुलिस अब मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

हत्या या आत्महत्या?

प्राणपुर थाना क्षेत्र के मरोचा गांव निवासी जीवछ मंडल की पुत्री निशा की शादी 25 नवंबर को मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के धनपड़ा गांव निवासी शंकर मंडल के पुत्र राजकिशोर मंडल के साथ हुई थी. शादी के दूसरे दिन ही इस तरह की घटना कई सवालों को खड़ा कर रहा है. मामला हत्या से जुड़ा है या आत्महत्या से यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा. घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि ग्रामीण के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही है.

बेटी के शव से लिपट कर रोते रहे परिजन

नवविवाहिता के फंदे से लटक कर जान देने की जानकारी जंगल में लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी. जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. ससुराल पक्ष के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जबकि मायके के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर बेटी के शव से लिपट कर रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

Also Read: Bihar: शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर गिरफ्तार, कहा- दिन में नहीं पर शाम में रोज पीते हैं…
पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया

मामले में नवविवाहिता के पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप पति सहित ससुराल पक्ष पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. थाना अध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि थाना क्षेत्र के मरोचा गांव निवासी मृतका निशा के पिता जीवछ मंडल का आवेदन मिला है. जिसमें ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप है. जिसको लेकर नवविवाहिता ने ससुराल में शादी के दूसरे दिन ही फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया था. यूडी कांड दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया. मामले की जांच की जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें