15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: भागलपुर में किसान को घोड़ी से बांधा, अपहरण करके दियारा ले गया कुख्यात, पीट- पीटकर मार डाला

बिहार के भागलपुर में एक ऐसी घटना घटी है जिसे आप कभी फिल्मों में ही देखते होंगे. एक किसान को बदमाश घोड़े से बांधकर ले जाता है और दियारा में ले जाकर उसे बुरी तरह पीट पीटकर मार डालता है. पुलिस जिला नवगछिया में बदमाशों की इस हरकत से लोगों में हड़कंप है.

Bhagalpur News: पुलिस जिला नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित लत्तीपुर दक्षिण स्थित नाव घाट नरकटिया से दिनदहाड़े एक किसान को दियारा के कुख्यात अपराधी ने घोड़ी से अपहरण कर लिया. उसके बाद उसे सोनवर्षा दियारा ले जाकर पीट कर उसे अधमरा कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने बुरी तरह से घायल किसान को बरामद किया और फौरन इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल लेकर आ गये. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने मामले में नवगछिया व कटिहार दियारा के कुख्यात अपराधी कन्हैया चौधरी और उसके सहयोगियों को आरोपित बनाया है. वहीं अंधेरा होने की वजह से गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

घोड़ी में बांधकर ले गये बदमाश, बुरी तरह पीटा

मायागंज अस्पताल में मौजूद मृत किसान 45 वर्षीय सुनील सिंह की पत्नी मनीता देवी ने बताया कि वे लोग लत्तीपुर दक्षिण स्थित जमालदीपुर के रहने वाले हैं. गुरुवार दोपहर वह और उनके पति सुनील सिंह खेत में पटवन कर घर लौट रहे थे. तभी अपराधी कन्हैया चौधरी अपनी घोड़ी से हथियार से लैश होकर उनके पास पहुंचा. और उसने उनके पति से नाम और पता पूछा. नाम-पता बताते ही कन्हैया चौधरी ने उनके पति को घोड़ी पर खींच लिया. इस बात का विरोध करने पर कन्हैया चौधरी ने उसकी भी पिटाई कर दी. पति को घोड़ी पर बांध कर लेकर चला गया.

बासा में खून से लथपथ मिले सुनील सिंह

इधर पत्नी ने इस बात की जानकारी अपने घरवालों को दी. जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें ढूंढने के लिये निकले. जहां दोपहर के वक्त उनके भतीजा पीयूष ने उनके पति को सोनवर्षा दियारा स्थित फुच्चो कुंवर के बासा में खून से लथपथ पाया. उनके पति को लेकर गांव आ गया. जहां से ग्रामीण उन्हें सीधे मायागंज अस्पताल लेकर आ गये.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर में 6 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर, जानें कल का मौसम
अस्पताल लेकर आए पर नहीं बची जान

अस्पताल में डाक्टरों ने जब तक उनके पति का इलाज शुरू किया तब तक उनके पति की मृत्यु हो चुकी थी. मृतक की पत्नी ने बताया कि उन्हें दो बेटी और एक बेटा है. एक बेटी की शादी हो चुकी है. वहीं एक बेटा 16 साल और एक बेटी 14 साल की है. वे लोग किसानी कर ही अपना घर परिवार चलाते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें