14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: डायन के शक में वृद्धा की गला रेतकर हत्या, बालू माफिया ने महिला को मारी गोली, क्राइम की बड़ी खबरें पढ़िए

बिहार में अपराध की अलग-अलग घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया है. बांका में बालू माफिया ने महिला को गोली मार दी. जबकि भागलपुर में पुलिस पर हमला किया गया. वहीं पटना में लापता एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. क्राइम की प्रमुख खबरें पढ़िए..

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर क्राइम की घटना को अंजाम दिया है. भागलपुर में गुरुवार की रात को नाथनगर थाने के महज दो सौ मीटर दूरी पर केस की जांच करने गयी पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश की गयी. इसके बाद वर्दी पर हाथ डालकर कपड़े फाड़ने लगे और जवानों के साथ मारपीट की गयी. पुलिस ने तत्काल थाने को सूचित कर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया. तब मौके पर मौजूद पुलिस टीम की जान बच पायी. पुलिस ने मौके से एक दबंग को गिरफ्तार किया है.

कटिहार में महिला की गला रेतकर हत्या, डायन कहकर प्रताड़ित करने से जुड़ा मामला

कटिहार के भरसिया पंचायत स्थित वार्ड 12 मोहम्मद नगर राजधानी महादलित टोला गांव में सोये अवस्था में 63 वर्षीय वृद्ध महिला बुगिया देवी को गला रेत कर हत्या कर दिया. हत्या गुरुवार की देर रात्रि हुई. शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक वृद्ध महिला की पतोहू ने गांव के ही मन्नी ऋषि पर आरोप लगाया है. उसने कहा कि उनके पिता के मौत के बाद वे हमेशा मेरी सास बुगिया देवी को डायन कहकर प्रताड़ित एवं जान से मारने की धमकी दिया करता था. उन्हें संदेह है कि उनके द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पुत्र कैलाश ऋषि उम्र- 40 वर्ष ने बताया कि गुरुवार के रात्रि उनकी मां बुगिया देवी रसोई घर में पौत्र गोलू कुमार उम्र-5 वर्ष के साथ खाट पर सोई हुई थी. और वे अपनी पत्नी पूनम देवी के साथ घर के बरामदे पर सोए हुए थे. जब सुबह मवेशी को चारा देने के लिए जगे और मां को जगाने गए तो देखा कि मां खून से लथपथ खाट पर पड़ी हुई थी. मेरा पुत्र भी उसी खून में सरोबार सोया पड़ा था. घटना के बाद मृतक के घर पर शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पूर्व के वर्ष 2015 में भरसिया पंचायत के कव्वाकोल आदिवासी टोला में भी डायन के आरोप में एक 45 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की गयी थी. जिसे लेकर परिजनों में स्थानीय थाना में कांड भी दर्ज करवाया था और कई लोगों को जेल भी जाना पड़ा था. मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि हत्या का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. परिजन डायन का आरोप लगाकर पड़ोसी पर हत्या करने की आरोप लगा रही है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक के पुत्र द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: कोटा में बिहार की छात्रा के साथ टिफिन पहुंचाने वाले ने किया दुष्कर्म, ब्लैकमेलर हॉस्टल संचालक भी गिरफ्तार
बांका में बालू माफिया ने मारी गोली

बांका के रजौन क्षेत्र में बालू माफिया काजू यादव गैंग के अपराधियों ने श्यामपुर गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. गोलीबारी की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां महिला ने बालू माफिया पर हमला करने का बयान देकर केस दर्ज कराया. वहीं घायल महिला को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.

पटना में लापता युवक का मिला शव, मचा कोहराम

पटना के दनियावा थाना क्षेत्र के सलालपुर महाल के बुढ़वा खंधा के पइन से शुक्रवार सुबह 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पत्नी ने फोन कर बुलाने वाले दोस्त पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए दनियावां थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्मट के लिए पटना भेज दिया है. बताया जाता है कि निमी गांव निवासी राजमणि चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार गुरुवार को दिन में नौ बजे एक दोस्त के फोन कर बुलाने पर बाइक से अपने गांव से दूर सलालपुर महाल में बुढ़वा खंधा में घास काटने गया था. इसके बाद राकेश घर नहीं लौटा. राकेश के घर नहीं लौटने की सूचना परिजनों ने दनियावां थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ रात में ही राकेश की खोजबीन की पर उसका कोई पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह दिन के नौ बजे के करीब ग्रामीणों ने राकेश के शव को सलालपुर के बुढ़वा खंधा में बांध किनारे पानी भरे गड्ढे में देखा और उसकी सूचना दनियावां थाने को दी. ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार राकेश के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान हैं. जिस वजह से उसकी पत्नी व परिजनों ने राकेश के दोस्त को नामजद करते हुए दनियावां थाना में हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा की राकेश की मौत पानी में डूबने से हुई है या हत्या की गयी है. राकेश की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मच गया.

रंगदारी मांगने वाला छात्र गिरफ्तार..

पटना पुलिस ने एक ऐसे छात्र को गिरफ्तार किया है, जो 2020 से रंगदारी का प्लान बना रहा था. कब और किस व्यक्ति से रंगदारी मांगना है, इसके लिए वह डायरी में लिखता था. गिरफ्तार छात्र 22 वर्षीय दीना कुमार उर्फ दीनानाथ नालंदा जिले के चिकसोरा का रहने वाला है. इसके पास से रंगदारी मांगने वाला मोबाइल व सिम बरामद हुआ है. इसके अलावा फर्जी सिम विक्रेता पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज निवासी 21 वर्षीय उजाला कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से मोबाइल और बायोमेट्रिक मशीन मिली है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि पिछले चार अक्तूबर को अगमकुआं थाना क्षेत्र के लॉज संचालक सुधीर कुमार नवीन से छह लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. पुलिस टीम बनाकर जांच कर रही थी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें