Bihar Crime News: कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 81 भटवाड़ा पंचायत भवन के समीप बुधवार की शाम एक महिला पुलिस को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी.
जानकारी के अनुसार मृत महिला पुलिस प्रभा भारती वर्तमान में पुलिस लाइन कटिहार में कार्यरत थी. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दी गयी. कोढ़ा थाना अध्यक्ष ने लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. मृत महिला पुलिस युवती की पहचान घटना के करीब एक घंटे बाद मुंगेर निवासी प्रभा भारती के रूप में की गयी. जो पुलिस लाइन कटिहार में कार्यरत थी.
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की संध्या भटवाड़ा पंचायत भवन के समीप तीन चार राउंड गोली चलने की आवाज हुई. जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो सड़क पर उक्त युवती का शव पड़ा हुआ था. वहां पर कोई नहीं था. घटनास्थल पर बरामद जिंदा कारतूस एवं खोखा एवं शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तह तक जाने की प्रयास में जुट चुके हैं. थाना अध्यक्ष रुपक रंजन सिंह ने बताया कि गोली लगने के कारण महिला पुलिस बल की मौत हुई है. पर अब तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.
Also Read: भागलपुर में बाइक और कार की भीषण टक्कर, बीच सड़क पर कार जलकर राख, हादसे में बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल
महिला पुलिस जवान गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों जवान मौके पर पहुंच गये. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एनएच सहित अन्य सड़कों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी है. भटवारा गांव व एनएच पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है. वहीं अब हत्या के कारण की पड़ताल में पुलिस जुट गयी है जबकि हत्यारों को भी ढूंढा जा रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan