13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नालंदा में RCP सिंह के कार्यक्रम से लौट रहे करीबी को मारी गोली, मुंगेर में पूर्व मुखिया पर फायरिंग

Bihar Crime News: नालंदा में भाजपा नेता आरसीपी सिंह के कार्यक्रम से लौट रहे उनके एक करीबी युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं मुंगेर में पूर्व मुखिया को गोली मारी गयी. प्रॉपर्टी डीलर को वैशाली में निशाना बनाया गया. जानिए क्राइम की प्रमुख घटनाएं..

Bihar Crime News: नालंदा में भाजपा नेता आरसीपी सिंह के करीबी के ऊपर गोलीबारी की गयी. मामला सिलाव के धरहरा गांव का है जहां प्रगति कुमार उर्फ पिंटू को गोली मारी गयी. बताया जा रहा है कि पिंटू आरसीपी सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. अस्थवां के मुस्तफापुर में आरसीपी सिंह का कार्यक्रम था. इसी दौरान घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पिंटू को गोली मार दी. पिंटू जख्मी है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बांका में गोली मारकर हत्या

बांका के  बेलहर थाना क्षेत्र के गढ़ी जमुआ गांव के एक व्यक्ति की सारेशाम हथियारबंद अपराधी ने सौताडीह गांव से बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में थाना ले गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक विजय कुमार सिंह बेलहर बाजार से एक किलो मछली खरीदकर गांव के ही एक साथी चंदन कुमार यादव के साथ घर जा रहे थे. इसी क्रम में सौताडीह गांव के बाहर एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने विजय सिंह को रोका. इसके बाद दो अपराधियों ने विजय कुमार को गोली मारने का प्रयास किया. लेकिन अपने बचाव के लिए विजय कुमार सिंह का अपराधियों के साथ हाथापाई होने लगी. इसी बीच अपराधियों ने विजय कुमार के सीने में दो गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर बदला गांव की ओर भाग गये. गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद विजय कुमार सिंह के परिजन को घटना की जानकारी दी. इसके बाद इलाज के लिए उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को थाना ले आया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हाजीपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी

हाजीपुर में सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली लगने से घायल प्रोपर्टी डीलर को डायल 112 की पुलिस ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजन पांडे पुलिस टीम साथ सदर अस्पताल पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर निवासी गजेंद्र राय का करीब 45 वर्षीय पुत्र नवल किशोर राय बाजार से सब्जी खरीदने के लिए निकला था. अपने घर से महज चंद मीटर दूर बढ़ा कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली सीने के नीचे बगल में लगी है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. स्थानीय लोग घायल को इलाज के लिए बाइक से लेकर आ ही रहे थे कि मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि उसे दो गोलियां लगी है.

मुंगेर में पूर्व मुखिया को मारी गोली

मुंगेर में पूर्व मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गयी. बाहाचौकी में बाहाचौकी निवासी पूर्व मुखिया अवधेश सिंह को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश उनके करीब पहुंचे और करीब 6 राउंड गोली उन्हें मारी. गोली उनके हाथ और सिर को छूते हुए निकल गयी. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें पहले भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें