14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: कार नहीं मिलने पर बेटे ने खुद के अपहरण की रची साजिश, मांगी 10 लाख फिरौती, पिता ने भिजवाया जेल

बिहार के मुंगेर में एक युवक को जब पिता ने कार खरीदकर नहीं दी तो युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रच ली. लेकिन उसकी ये चालाकी उसपर ही भारी पड‍़ गयी और वो सलाखों के पीछे पहुंच गया.

मुंगेर में पिता ने चार चक्का वाहन खरीदने के लिए जब 10 लाख रुपये देने से इंकार किया तो पुत्र ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली. हालांकि जब पिता ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया और पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुत्र को लालदरवाजा से गिरफ्तार कर किया, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. अब पुलिस उसके दोस्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

10 लाख रुपये की मांग

बताया जाता है कि मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर गांव निवासी सियाराम सिंह ने 21 अगस्त रविवार को मुंगेर कोतवाली थाना पहुंच कर पुत्र के अपहरण की बात बतायी. उन्होंने कहा कि उनका पुत्र रामविकास कुमार उर्फ विकास कुमार लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ले में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करता था. दो दिनों से उसका मोबाइल नंबर बंद है. उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया और एक मोबाइल नंबर से उसे फोन कर 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है. पैसा लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाजा बुलाया गया है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही तकनीकी अनुसंधान शुरू किया. जिसमें पता चला कि वह लालदवाजा में है.

खुद के अपहरण की साजिश रची, गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास कुमार को लालदरवाजा चौक से चहलकदमी करते हुए सकुशल बरामद कर लिया. जांच में पाया गया कि विकास ने ही खुद के अपहरण की साजिश रची, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि दलहट्टा निवासी शंकर यादव का पुत्र सन्नी उर्फ गोलू फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उसने विकास का सहयोग किया था.

Also Read: बिहार में दबंगों का तालिबानी फरमान, दो परिवारों का हुक्का-पानी बंद, डेयरी में दूध जमा करने से भी रोक
पिता ने अपने पुत्र व उसके दोस्त पर दर्ज करायी प्राथमिकी :

जब ठगी का मामला सामने आया तो सियाराम सिंह ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की. जिसके आधार पर कोतवाली थाना में कांड संख्या 394/22 दर्ज की गयी. इसमें उसने अपने पुत्र रामविकास कुमार उर्फ विकास कुमार एवं दलहट्टा निवासी शंकर यादव के पुत्र सन्नी कुमार उर्फ गोलू को नामजद किया. सियाराम सिंह ने पुत्र और उसके दोस्त पर धोखाधड़ी और छल पूर्वक 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें