24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: आरा में जेवर कारीगर समेत 2 को मारी गोली, समस्तीपुर में 2 युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

Bihar Crime: आरा में जेवर कारीगर समेत 2 लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी. जेवर कारीगर ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं समस्तीपुर में 2 युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी.

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं. इसके कुछ उदाहरण सामने हैं जिससे ये समझा जा सकता है कि अपराधी कितने बेखौफ हो गए हैं. आरा और समस्तीपुर में हथियारबंद बदमाशों ने बेखौफ होकर फायरिंग की. इस दौरान दोनों जगहों की घटनाओं में कुल 4 लोग जख्मी हो गए.

आरा में जेवर कारीगर को मारी गोली

भोजपुर जिले के आरा शहर में हथियारबंद बदमाशों ने एक आभूषण कारीगर समेत दो लोगों को गोली मार दी. दोनों इस हमले में बाल-बाल बच गए. इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. दो अलग-अलग घटना में ये जख्मी हुए हैं. पहली घटना टाउन थाना क्षेत्र की है जहां शीतल टोला मोहल्ले में रविवार रात को हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण दुकान पर काम करने वाले कारीगर को गोली मार दी. जख्मी की पहचान अर्जुन सोनी के रूप में हुई है. बदमाशों ने पसली में गोली मारी और फरार हो गए.

नशे में धुत्त बदमाशों ने मारी गोली

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जख्मी आभूषण कारीगर ने बताया कि जब वो रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके वापस लौट रहे थे तो नशे में धुत्त बदमाशों ने उन्हें रोका और पैसे मांगने लगे. जब उनसे इसे लेकर कहासुनी हो गयी तो बदमाशों ने गोली मार दी और भाग गए. आरा में एक और घटना नवादा थाना क्षेत्र में घटी है.

Also Read: पटना फायरिंग आखों देखी: रायफल, पिस्टल और कट्टे से अपराधी बरसा रहे थे गोलियां…, बेकसूरों की ही गयी जान
समस्तीपुर में दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग

वहीं समस्तीपुर में बदमाशों ने दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र की है. जहां भजनगामा गांव में बदमाशों ने दो युवकों उदय गिरी और रोहित गिरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. एक युवक के जांघ में गोली लगी है जबकि दूसरे युवक को भी करीब 3 से 4 गोली लगने की जानकारी सामने आ रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाशिवरात्रि पर शिव बारात के दौरान हुए विवाद से जुड़ी रंजिश बताई जा रही है. दरअसल, शिव बारात जब भजनगामा से पचपैका गांव में भ्रमण कर रहा था तो दोनों गांव के लोग आपस में उलझ गए थे. उसी दौरान हुए झड़प के बाद भारी तादाद में युवक भजनगामा गांव पहुंचे और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें