9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: हॉस्टल में छात्रा से गार्ड ने किया दुष्कर्म, दो जिलों में पुलिस पर हमला, BSF जवान की हत्या से हंगामा

Bihar Crime News: बिहार में अपराध की कई घटनाएं सामने आयी हैं. दो जिलों में पुलिस पर हमला किया गया. पुलिस कस्टडी से आरोपित को छुड़ाकर महिलाएं भाग गयीं. वहीं बीएसएफ जवान की हत्या के बाद हंगामा मच गया. वैशाली में गार्ड ने ही हॉस्टल में एक अकेली लड़की से दुष्कर्म किया. पढ़िए क्राइम की प्रमुख खबरें..

Bihar Crime News: बिहार में दिवाली से पहले अपराध की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया. खगड़िया और कटिहार में पुलिस की टीम पर हमला हुआ. खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा में शुक्रवार की रात गुप्त सूचना पर एक शराबी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपित के स्वजनों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह को सूचना मिली कि नौरंगा में एक युवक शराब के नशे में लोगों को गाली-गलौज कर रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ चिन्हित स्थान पर पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित को जैसे ही पुलिसकर्मी वाहन पर बैठाने लगे इसी दौरान आरोपित के स्वजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

खगड़िया में पुलिस पर हमला, आरोपित को लेकर भागी महिलाएं

खगड़िया पुलिस की कार्रवाई के दौरान हमला कर रही महिलाओं के द्वारा आरोपित को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ा लिया गया. वहीं स्थिति को भांप थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को बुलाकर दोबारा छापेमारी की. जिसके बाद पुलिस ने मौके से शराब के नशे में नौरंगा निवासी सत्तन यादव के पुत्र पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके आलावे पुलिस हमला में शामिल नौरंगा निवासी अवधेश यादव व उसकी पत्नी ललिता देवी को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि शराबी पिटू यादव समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आठ नामजद सहित अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Also Read: पटना एयरपोर्ट: पायलट को नहीं दिख रहा था रनवे, आसमान में 8 चक्कर काटा विमान, जानिए क्यों मचा हंगामा..
कटिहार में छापेमारी करने गयी पुलिस पर किया हमला

कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के रघुनी चौक निवासी दो भाइयों बाबर व आजाद को मनसाही पुलिस ने गुप्त सूचना पर रघुनी चौक के रेलवे फाटक के पास देसी शराब बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान शराब तस्कर के 10 से 15 सहयोगियों नें पुलिस की टीम पर पत्थर, डंडे से हमला कर दिया. जिससे मौके पर मौजूद एसआई अजीत कुमार का एक पैर टूट गया. उपस्थित पुलिसकर्मी ने अजीत कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उक्त घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमेश पासवान ने दी. थानेदार ने कहा कि दोनों शराब तस्करी कर रहा था. गुप्त सूचना पर मनसाही पुलिस ने टीम बनाकर अन्य सिपाही के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

बेगूसराय में BSF जवान की हत्या

बेगूसराय में बछवाड़ा थाना क्षेत्र की गोधना पंचायत स्थित गोधना गांव के समीप एनएच 28 के किनारे शुक्रवार की रात बछवाड़ा थाने की पुलिस ने कार से 40 वर्षीय बीएसएफ जवान का शव बरामद किया है. मृत युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के साहिट बृंदावन गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र करुणेश कुमार सिंह के रूप में हुई. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि जवान की हत्या कर शव कार में रख दिया गया है. साक्ष्य छुपाने के लिए उसे गोधना गांव के समीप एनएच-28 के किनारे कार चालू हालत में एसी चालू कर डाइविंग सीट पर बैठा दिया गया. जवान के गर्दन पर किसी ठोस वस्तु से दबाने का चिह्न है, जिससे लगता ह है गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी है. परिजनों ने बताया कि वह बीएसएफ का जवान था, जो असम राइफल की टुकड़ी के साथ गुवाहाटी में तैनात था. दीपावली पर्व को लेकर घर छुट्टी में आया था. शुक्रवार की रात गश्ती दल पुलिस के द्वारा गोधना गांव के समीप एनएच-28 के किनारे खड़ी कार से शव को बरामद किया. इस आक्रोशित स्थानीय लोगों मुरलीटोल से राजाचौक व दलसिंहसराय जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

वैशाली में हॉस्टल में छात्रा से दुष्कर्म

वैशाली में बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव के होस्टल में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ शुक्रवार की रात होस्टल के गार्ड सह केयर टेकर ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपित गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित 60 वर्षीय अब्दुल हकीम चिंतामनपुर गांव का रहने वाला है. भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र की छात्रा पॉलिटेक्निक कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर में पढ़ती है. वह पिछले दो वर्षों से इस प्राइवेट होस्टल में रहती है. छात्रावास के मालिक सपरिवार दूसरे राज्य में रहते हैं. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय होस्टल में पीड़िता के अलावा कोई भी छात्रा मौजूद नहीं थी. दिवाली और छठ की छुट्टी होने के कारण सभी छात्राएं अपने-अपने घर चली गयी थीं. पीड़िता का घर भागलपुर जिले में रहने के कारण वह नहीं जा सकी थी. ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच और 164 के बयान के लिए हाजीपुर भेजा गया है. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

जहानाबाद में ड्यूटी से लौट रहे एसडीओ को गोली मारी

जहानाबाद में पटना-गया एनएच 83 स्थित परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू गुमटी के समीप अपराधियों ने ड्यूटी से लौट रहे भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को गोली मार दी. गोली से जख्मी व्यक्ति मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलेया गांव निवासी हम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा का पुत्र कुमुद रंजन बताया जाता है जो फिलहाल अरवल में भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमुद रंजन शनिवार की शाम अरवल से ड्यूटी कर बुलेट से घर पलेया लौट रहे थे. इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों ने उनके बुलेट को रूकवा दी और ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर बुलेट, मोबाइल, पर्स लेकर फरार हो गये. बताया जाता है कि अपराधी गोली मार कर भाग निकले जिसके बाद कुमुद रंजन सड़क पर खड़ा होकर एक ऑटो से सहायता मांगी जिसके बाद जहानाबाद की ओर आ रहा ऑटो चालक ने उन्हें बैठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें