23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार क्राइम न्यूज: खगड़िया में नकाबपोश बदमाशों ने बाजार में फैलायी दहशत, पढ़िए कहां-कहां हुई हत्याएं..

Bihar Crime News: पटना में नकाबपोश बदमाशों ने बाजार में दहशत फैला दी जिससे भगदड़ की स्थिति बन गयी. सहरसा में शराब माफिया ने एक जवान को चाकू मार दिया. बक्सर और बेतिया में मर्डर की भी जानिए घटना. साथ ही हत्या की अलग-अलग अन्य घटनाएं पढ़िए..

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है. बक्सर के औद्योगिक क्षेत्र थाने के बालापुर गांव में अपराधियों ने घर में सोयी मां-बेटी की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी. शनिवार को इसकी जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों में बबलू यादव की पत्नी अनिता देवी (29 वर्ष) व उसकी पांच वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश मालाकार मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये. इस बीच एसपी मनीष कुमार व सदर अनुमंडल अधिकारी धीरज कुमार भी वहां पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि वारदात के समय मृतका का पति बबलू घर में नहीं था. रात में मृतका का मझला देवर संजय यादव, उसकी छोटी देवरानी व मृतका की चार बेटियां घर के अंदर अलग-अलग कमरे में सो रहे थे. वहीं, अनिता देवी अपनी सबसे छोटी बेटी सोनी के साथ एक कमरे में सो रही थी. इसी बीच घर की बाहरी दीवार के सहारे अपराधी मकान के अंदर घुसे और कमरे में जाकर धारदार हथियार से हमला कर मां व बेटी की हत्या कर फरार हो गये.

पटना में बिल्डर आलोक की हत्या के मामले में एक शूटर गिरफ्तार

पटना के रूपसपुर पुलिस ने बिल्डर आलोक कुमार शर्मा हत्या मामले में एक शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर हरेंद्र कुमार सुभाव टोला बिहटा निवासी है. पुलिस ने पूर्व में मुख्य आरोपी संजीव कुमार उर्फ छोटे समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने शनिवार को थाने में प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि धनतेरस के दिन रूपसपुर थाने के कोथवां मोड़ के पास दो बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने बिल्डर आलोक कुमार शर्मा की गाड़ी रुकवा गोली मार हत्या कर दी थी. 

Also Read: सास पड़ी बीमार तो छठ करने हांगकांग से अकेली बिहार आ गयी बहू, व्रत करके नहीं टूटने दी घर की परंपरा..
खगड़िया में नकाबपोश बदमाशों ने बलहा बाजार में फैलायी दहशत

खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के बलहा बाजार में आधे दर्जन से अधिक हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार की दोपहर बलहा बाजार में दहशत फैला दी. मालूम हो कि बलहा बाजार में बीते महीने आधे दर्जन दुकानदारों से कुछ युवकों द्वारा ठगी की गयी थी. इसमें ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को दुकानदार द्वारा बाइक के साथ पकड़ लिया गया, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर उक्त ठगी का आरोपित युवक बाइक छोड़ फरार हो गया. जिसके कुछ देर बाद उक्त युवक ने आधे दर्जन से अधिक की संख्या में गिरोह के सदस्य के साथ बलहा बाजार में आकर दहशत फैला दिया. इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार को धमकाया. इधर, पीड़ित दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. थानाध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

पटना के मनेर में गोली लगने से महिला की मौत

शनिवार को पटना के मनेर अंतर्गत सादिकपुर बगीचा गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में गर्भवती एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बेतिया में महिला की हत्या

बेतिया में शिकारपुर थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में बच्चों के बीच हुए हिंसक विवाद में एक महिला की मौत हो गई. वही घटना में आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है. मृतक की पहचान बेलवनिया वार्ड संख्या 3 निवासी इजरायल अंसारी की पत्नी रसूलबानी खातून (50) के रूप मे हुई है. वही घायलों में महमजान अंसारी, मंजूर अंसारी, इसमिल्लाह अंसारी, अलिजान मियां समेत अन्य लोग शामिल हैं. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेतिया रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मारपीट की घटना में महिला समेत सभी आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. बता दें कि महिला की मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस बल को गांव में भेजा गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.

मामूली बात पर बच्चे का तोड़ा हाथ, महिला की ले ली जान..

बेतिया में महिला की मौत के बाद आरोपित पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार है. घटना के बारे में मृतका के पति इजराईल अंसारी ने बताया कि आरोपित पक्ष के लोग उसकी पत्नी के चचेरे रिश्तेदार हैं. मृतका रसुलबानी खातून का मायका और ससुराल गांव में ही है. मृतका आरोपित मोहम्मद्दीन मियां की भतीजी हैं. मृतका का 10 वर्षीय पुत्र सदरे आलम व आरोपित मोहम्मद्दीन मियां की पुत्री दोनों गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. शुक्रवार को शिक्षक ने छात्र सदरे आलम से अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम लिखने को कहा. छात्र ने अपने नाना मोहम्मद्दीन मियां का नाम लिख दिया. इसपर मोहम्मद्दीन मियां की पुत्री घर जाकर पिता की जगह नाना का नाम लिखवा देने की बात बता दी. इस बात पर मोहम्मद्दीन मियां, सलाउद्दीन मियां बच्चे को पकड़ कर पूछताछ करने लगे और इसी दौरान उसका एक हाथ मारकर तोड़ दिया. इसके बाद रसूलबानी खातून आरोपितों के घर शिकायत करने गई. इसी क्रम में उसे भी लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया. बचाने आए मृतका के भाइयों को भी बुरी तरह पीटा गया. इसमें घायल रसूलबानी खातून की मौत जीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार है. उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

बक्सर में घर में सोयी मां-बेटी की हत्या मामले की जांच.. 

बक्सर में औद्योगिक क्षेत्र थाना के बालापुर में शुक्रवार की रात मां-बेटी की हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गयी है. इसको लेकर पटना से डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम भी बुलायी गयी है. पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस कई एंगल पर तहकीकात कर रही है. अपराधियों की पहचान जल्द कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा. पुलिस ने घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल बरामद की है. वैसे इस हत्या में किसी नजदीकी का हाथ होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. परिजनों ने बताया कि घर के आंगन में एक बक्सा टूटा हुआ पड़ा था, जिसमें रखे गये गहने व सारा सामान गायब थे. टूटा पड़ा बक्सा मृतका अनिता देवी के कमरे में था. ऐसे में समझा जाता है कि अपराधी चोरी की नीयत से घर में प्रवेश किये और इसी बीच अनिता की नींद खुल गयी होगी. लिहाजा पहचान अथवा पकड़ में आने के भय से अनिता व उसकी पुत्री की हत्या कर दी गयी. मृतका के देवर संजय यादव ने बताया कि एक जोड़ी चप्पल घर के मुख्य दरवाजे के छज्जा व एक पैर की चप्पल बक्से के पास पड़ी थी.

सहरसा में शराब माफिया ने कांस्टेबल पर किया चाकू से जानलेवा हमला

सहरसा जंक्शन पर शराब ले जा रहे एक शराब माफिया जब जीआरपी के हाथ पकड़ा गया तो उसने सिपाही पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वही जीआरपी की टीम ने आरोपी को पकड़ कर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपित के पास से विभिन्न ब्रांड की 19 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है. आरोपित की पहचान साजन कुमार के रूप में हुई है. घटना शनिवार सुबह की है. आनंद विहार से सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस शनिवार सुबह सहरसा जंक्शन प्लेटफार्म नंबर चार पर रुकी थी. तभी साजन जनसाधारण एक्सप्रेस से उतरा था और बंगाली बाजार रेलवे ढाला की तरफ बढ़ने लगा. उस दौरान जीआरपी की टीम स्टेशन पर गस्त कर रही थी. जब उसे रोका गया तो वह शख्स भागने लगा. उसके पास लाल रंग की एक ट्रॉली बैग भी थी. गस्त के दौरान जीआरपी सिपाही अमर कुमार शर्मा ने खदेड कर उसे पकड़ लिया. पकड़ में आते ही आरोपी ने सिपाही पर लगातार चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान अन्य जीआरपी की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद बैग की तलाशी ली गई तो 19 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. आरोपी को पड़कर जीआरपी थाना लाया गया. खबर लिखे जाने तक जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया था. आरोपी की पहचान 20 वर्षीय साजन कुमार पिता मोहम्मद सफीक भारतीय नगर वार्ड नंबर 26 का निवासी के रूप में की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें