23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस के अवसर पर इन पर्यटन स्थलों पर मुफ्त में घुमायेगी सरकार, आपको बस करना होगा ये काम

Bihar Divas: बिहार दिवस के मौके पर सरकार की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि 22-23 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. राज्य में अलग-अलग विभागों के तहत अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Bihar Divas: बिहार दिवस के मौके पर सरकार की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि 22-23 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. राज्य में अलग-अलग विभागों के तहत अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अगर शिक्षा विभाग की बात करें तो इसके तहत पूरे राज्य के 70,000 सरकारी स्कूलों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी. साथ ही राजधानी पटना के गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें जावेद अली, मैथिली ठाकुर, इमडियन आसियान बैंड, दीपाली सहाय, ऐश्वर्य निगम और सलमान अली जैसे कलाकार शामिल होंगे.

राजगीर के नेचर सफारी का मुफ्त भम्रण

बिहार म्यूजियम में महिला लोक कलाकारों की कलाओं की प्रदर्शनी लगेगी. इसके अलावा स्कूली बच्चों के पूरे राज्य के म्यूजियम में मुफ्त भ्रमन होगा. राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों में बच्चे मुफ्त में भम्रण कर सकेंगे. राजगीर के नेचर सफारी से लेकर पश्चिम चंपारण के वालमीकिनगर में बच्चों का मुफ्त भम्रण होने जा रहा है. इसके अलावा पटना का चिड़ियाघर भी बच्चों के लिए मुफ्त होगा. बिहार दिवस को लेकर पटना के मंगल तालाब, राजगीर, बोधगया और वैशाली में लेजर शो का आयोजन होने वाला है.

Also Read: बिहार दिवस पर इस शहर में मिलेगा फ्री में गोलगप्पा, लिट्टी-चोखा का भी चखने को मिलेगा स्वाद
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर

पटना के गांधी मैदान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है. इससे जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलने वाला है. मालूम हो कि देश में रक्त ना मिल पाने के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है. साथ ही बिहार दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग कैंसर स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था करने जा रही है. इससे कैंसर के लक्षण प्रकट होने से पहले ही इसका पता लगाया जा सकेगा. गौरतलब है कि कैंसर स्क्रीनिंग से लोगों को काफी फायदा होने वाला है. साथ ही उनके लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन हो रहा है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें