6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में डेंगू की नहीं थम रही रफ्तार, भागलपुर में भी मौत का सिलसिला जारी, जानिए संक्रमण का ताजा अपडेट..

बिहार में डेंगू की रफ्तार थम नहीं रही है. पटना में डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं. मरीजों की संख्या भी 100 से अधिक पाई जा रही है. वहीं भागलपुर में डेंगू मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. जानिए बिहार में डेंगू की वर्तमान स्थिति क्या है..

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं. डेंगू की रफ्तार अभी भी कम नहीं हुई है. पटना में रोजाना 100 से अधिक मरीज मिल ही रहे हैं. वहीं डेंगू मरीजों की मौत का भी मामला सामने आ ही रहा है. डेंगू का कहर खासकर पटना और भागलपुर में अधिक देखा जा रहा है. ताजा आंकड़े की बात की जाए तो राजधानी पटना में डेंगू के 132 नये मरीज मिले और यहां डेंगू का आंकड़ा अब 7400 के पार कर चुका है. जबकि भागलपुर में दो और डेंगू मरीजों की मौत हुई है.

पटना जिले में मिले डेंगू के 132 नये मरीज, 7404 तक पहुंचा आंकड़ा

24 घंटे के अंदर जिले में डेंगू के 132 नये मरीज मिले़ इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 7404 तक पहुंच गया. यहां पिछले कुछ दिनों की बात करें तो डेंगू के मरीज लगातार 100 से अधिक की संख्या में मिल रहे हैं. बीच में डेंगू की रफ्तार थोड़ी कमी थी लेकिन फिर एकबार डेंगू का कहर तेज होता दिखा है. सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 78, बांकीपुर में 27, नूतन राजधानी अंचल में 14, अजीमाबाद में 12, कंकड़बाग में छह, फुलवारीशरीफ, धनरूआ व दानापुर में चार-चार, पटना सिटी में दो और मसौढ़ी व संपतचक में एक-एक मरीज पाये गये हैं.

Also Read: बिहार में बेटे की जलती चिता पर लेटी मां, रात के अंधेरे में पहुंची श्मशान, आत्महत्या से जुड़ी ये घटना जानिए..
पटना के अस्पतालों में 100 से अधिक डेंगू मरीजों का इलाज

पटना के अस्पतालों में डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. यहां के सरकारी अस्पतालों में सैंकड़ों डेंगू मरीज भर्ती हैं. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 106 डेंगू मरीज भर्ती हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 32 मरीज भर्ती हैं. वहीं, 24 घंटे में 14 डेंगू मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. रोजाना मरीज ठीक भी हो रहे हैं और स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं.

भागलपुर में डेंगू से दो और मौत

इधर भागलपुर में डेंगू मरीजों की संख्या जरूर पहले की तुलना में घटी है और अब कम मरीज मिल रहे हैं लेकिन मौत का सिलसिला थमा नहीं है. शहर में मंगलवार को डेंगू के नौ नये मरीज मिले. इनमें जेएलएनएमसीएच में छह व सदर अस्पताल में तीन डेंगू के मरीज मिले. वहीं मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान डेंगू के दो गंभीर मरीजों की मौत हो गयी. जिले में अब तक सात डेंगू मरीज की मौत हुई है. डेंगू से संक्रमित ऐसे मरीज भी अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत अधिक गंभीर है. इस समय डेंगू के पांच गंभीर मरीजों को मेडिसिन विभाग के एचडीयू में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. कुल डेंगू मरीजों की संख्या 1259 हो गयी है.

दोनों मृतका का एजिला टेस्ट आया पॉजिटिव

डेंगू से पीड़ित दो महिलाओं की मौत सोमवार को सुबह एचडीयू वार्ड में हुई. एक मृतका खरीक की रहने वाली 55 वर्षीय सीरोमनी देवी किट है. वहीं दूसरी मृतका कहलगांव की रहने वाली 35 साल की सुनीता देवी है. दोनों महिलाओं को रविवार को फैब्रिकेटेड अस्पताल में भर्ती किया था. हालत बिगड़ने के बाद इन्हें एचडीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों मृतका की एलिजा जांच की गयी. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. दोनों की मौत की सूचना जिला स्वास्थ्य समिति को दे दी गयी है.

भागलपुर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या

मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सात नवंबर को डेंगू के लक्षण वाले 25 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया. वहीं 20 डेंगू मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है. इस समय मायागंज अस्पताल में कुल 53 डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें फील्ड फैब्रिकेटेड अस्पताल में 48 मरीज भर्ती हैं. वहीं बिना सूचना दिये दो डेंगू के मरीज अस्पताल छोड़ कर चले गये.

 गया में डेंगू पॉजिटिव 14 मरीज भर्ती

गया जिले में एलाइजा जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. मगध मेडिकल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि फिलहाल अस्पताल के डेंगू वार्ड में 14 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें 11 कन्फर्म डेंगू पॉजिटिव व तीन संदिग्ध मरीज शामिल हैं. मंगलवार को स्वस्थ होने पर 6 मरीज को छुट्टी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें