16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 1 महीने के अंदर करीब 6000 डेंगू मरीज मिले, पटना का यह इलाका बना हॉटस्पॉट, मिले रिकॉर्ड मरीज..

बिहार में डेंगू का कहर लगातार जारी है. डेंगू से मौत के सिलसिले भी नहीं थम रहे. एक के बाद एक करके कई जिलों में डेंगू मरीजों ने दम तोड़ा है. भागलपुर और पटना के हालात अधिक गंभीर बने हैं. वहीं पटना में एक दिन में रिकॉर्ड डेंगू मरीज मिले हैं. जानिए अपने जिलों का हाल...

Bihar Dengue News: बिहार में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में इस महीने में अब तक 5730 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. भागलपुर में डेंगू मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है जबकि पटना में अब रोज 100 से अधिक डेंगू मरीज मिलने लगे हैं. शुक्रवार को पटना जिले में डेंगू के 174 नये केस मिले, जो इस सीजन का एक रिकार्ड है. पटना में अब तक डेंगू के 1887 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, राज्य में भी डेंगू के 396 नये मरीज पाये गये, जो अब तक एक दिन में मिलने वाले नये डेंगू मरीजों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 6005 तक पहुंच गयी है. पटना में सबसे अधिक मरीज पाटलिपुत्र अंचल में मिले हैं. यहां 61 मरीज मिले हैं. नूतन राजधानी में 34, कंकड़बाग में 8, पटना सिटी में तीन, अजीमाबाद में 12 और दानापुर में चार नये मरीज मिले है. वहीं शहर के अस्पतालों में भर्ती 14 डेंगू मरीज ठीक होकर घर लौटे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के बाद सबसे अधिक भागलपुर में 36, मुंगेर में 26, मुजफ्फरपुर में 19 और बेगूसराय में 17 डेंगू मरीज मिले हैं.

सितंबर महीने में अब तक 5730 डेंगू मरीज मिले

विभाग के अनुसार राज्य में सितंबर महीने में अब तक 5730 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. डेंगू मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. शुक्रवार को 42 नये मरीज अस्पताल में भर्ती कराये गये. भागलपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 180 पर पहुंच गयी है. पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में 28, एम्स पटना में 25, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में 13, नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में 23 और भगवान महावीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज पावापुरी में 24 डेंगू मरीज भर्ती हैं.

Also Read: अररिया में डेंगू ने ली युवक की जान, मुंगेर में 24 घंटे के दौरान मिले डेंगू के सर्वाधिक 25 मरीज
पटना के ये इलाके बने हॉट-स्पॉट

पटना में अस्पताल, सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेज से लेकर चौक-बाजारों में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन में आम लोगों के अलावा 67 रेलवे कर्मचारी भी डेंगू पीड़ित हुए हैं. इनमें कुछ रिटायर्ड रेलकर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा 40 से अधिक पुलिस व जिला प्रशासन में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों में डेंगू की पुष्टि हुई है. सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के ओपीडी में आने वाले करीब 50 प्रतिशत मरीज डेंगू से पीड़ित पाये जा रहे हैं. पाटलिपुत्र और बांकीपुर अंचल हॉट स्पॉट बना है जहां एक तिहाई डेंगू के मरीज मिले हैं. इसके बाद बांकीपुर, नूतन राजधानी, अजीमाबाद, कंकड़बाग अंचल में सर्वाधिक डेंगू पीड़ित मिले हैं. पटना सिटी, एनसीसी, दानापुर, खगौल से भी लगातार मरीज मिल रहे हैं.

भागलपुर में डेंगू के 36 नये मरीज मिले, आंकड़ा अब 800 के करीब

भागलपुर में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार इस दिन जिले में डेंगू के 36 नए मरीज एलिजा जांच में पाये गये. सिविल सर्जन डॉ.अंजना कुमारी ने बताया कि मायागंज अस्पताल में 22 व सदर अस्पताल में 14 डेंगू मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 779 पर पहुंच गयी है. प्रशासनिक के अनुसार इनमें से चार मरीजों की मौत हो चुकी है. डेंगू बीमारी इस शहर में अब महामारी का रूप धारण करता जा रहा है. अधिकांश मोहल्लों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. इनमें तिलकामांझी, सुरखीकल, बरारी, मायागंज, इशाकचक, जवारीपुर समेत दक्षिणी क्षेत्र के कई इलाके हैं. इधर, रेलवे स्टेशन से सटे वार्ड 46 स्थित मोजाहिदपुर पूरब टोला में भी डेंगू मरीजों की भरमार है. मुहल्ले के हर घर में डेंगू का डंक लग चुका है. मोजाहिदपुर पूरब टोला के लोगों का कहना है कि दो दिन पहले भी एक महिला की मौत हुई है, निजी अस्पताल में उसका डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. इससे मोहल्ले के लोगों में हड़कंप है.

पूर्णिया में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 95

पूर्णिया जिले में डेंगू के मरीज का आंकड़ा सौ के करीब पहुंच गया. पिछले तीस घंटे में डेंगू के मरीज की संख्या 70 से बढ़कर 95 तक पहुंच गयी है. गुरुवार तक 70 मरीज थे जो शुक्रवार को 95 पहुंच गया. यानी दो दर्जन से अधिक डेंगू के नये केस सामने आये हैं. इसमें से जीएमसीएच में 8 मरीज भर्ती हैं. ये सभी मरीज कटिहार, अररिया व एक खगड़िया के हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 38 डेंगू के मरीज पाये गये. इसमें से कई स्वस्थ्य हो चुके हैं. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर आर पी मंडल ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 25 नये मरीज मिले हैं. जीएमसीएच में 8 डेंगू के मरीज भर्ती है. जो सभी पूर्णिया से बाहर के जिले के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि पूर्णिया का हॉट स्पॉट भवानीपुर बना हुआ है. भवानीपुर में करीब 30 डेंगू के मरीज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें