बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का क्रिकेट प्रेम फिर एकबार सामने आया है. डिप्टी सीएम ने बल्ला थामा और नेट पर जमकर पसीना बहाया. तेजस्वी यादव ने इसका वीडियो भी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. सियासी पारी शुरू करने से पहले तेजस्वी यादव क्रिकेटर रह चुके हैं. आइपीएल में भी उनका चयन हो चुका था. वहीं तेजस्वी यादव ने युवाओं को संदेश दिया है कि वो अपने पैशन से जरूर प्यार करें.
तेजस्वी यादव की पहचान सफल युवा नेताओं में होती है. सियासत में कदम रखते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी. देखते ही देखते तेजस्वी यादव आरजेडी के हीरो बन गये और बड़ी तादाद में उनके समर्थक बने. तेजस्वी यादव को राजद के समर्थक नेता के रूप में पसंद आने लगे. लालू यादव की तरह ही उनके करीब आने के लिए भी समर्थकों का हुजूम उमड़ता दिखने लगा. लेकिन फिर भी तेजस्वी यादव से उनका क्रिकेट प्रेम दूर नहीं हो सका.
तेजस्वी यादव को पीएम नरेंद्र मोदी ने फिटनेश सही करने की सलाह पिछले महीनों दी थी. उसके बाद तेजस्वी यादव जमकर वर्कआउट करते देखे गये थे. तेजस्वी यादव ने अब एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बल्ला भांजते दिख रहे हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान वो बखूबी गेंद पर प्रहार करते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव बतौर बल्लेबाज ही क्रिकेट खेलते रहे हैं.
Practising with young & bright players of Bihar. #Cricket
Love your passion
Live your purpose pic.twitter.com/Q5S6j2YmGG— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 8, 2023
Also Read: Bihar Weather: भागलपुर समेत 7 शहरों में शिमला से भी अधिक ठंड, जानें 11 जनवरी तक मौसम कैसा रहेगा
बता दें कि तेजस्वी यादव कभी आइपीएल में भी हिस्सा ले चुके हैं. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने साथ रखा था. हालाकि उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका था. जबकि विराट कोहली के साथ भी तेजस्वी यादव क्रिकेट के मैदान में खेलने उतर चुके हैं.