16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मंडल व कमंडल की सियासत फिर से शुरू, रामचरितमानस विवाद पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को RJD का साथ

Bihar Politics: बिहार में फिर एकबार मंडल और कमंडल की राजनीति शुरू हो गयी है. सूबे के शिक्षा मंत्री सह राजद नेता प्रो चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिये तो जदयू ने इसपर एतराज जताया. लेकिन अब राजद ने ही उनका समर्थन कर दिया है.

Ramcharitmanas Controversy: बिहार में फिर एकबार मंडल और कमंडल की चर्चा छिड़ गयी है. सूबे के शिक्षा मंत्री (Education Minister Bihar) प्रो चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिये और बिहार से लेकर देशभर की सियासत इसपर गरमा गयी. भाजपा ने महागठबंधन को इस बयानबाजी पर घेरा और शिक्षा मंत्री को पद से इस्तीफा देने की मांग की. वहीं जदयू ने इसका खुलकर विरोध जताया और बयान को गलत व्याख्या करार दिया. जबकि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बयान का समर्थन करते हुए इसे मंडल और कमंडल की राजनीति से जोड़ दिया.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान को राजद का समर्थन

रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान को राजद का समर्थन मिला है.राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को प्रो चंद्रशेखर की मौजूदगी में ही साफ शब्दों में कह दिया कि पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है. शिक्षा मंत्री को समाजवादियों की राह पर चलने वाला बताया और कहा कि कमंडलवासियों से लड़ने के लिए मंडलवादी एक दम तैयार हैं.

मंडल व कमंडल की सियासत शुरू

राजद प्रदेश कार्यालय में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर भी मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि इस बयान को कमंडल के खिलाफ मंडल माना जाना चाहिए. हमें उनके साथ खड़ा होने की जरूरत है. वहीं दिवंगत शरद यादव के संकल्प को भी याद कराया और कहा कि कमंडल के सामने मंडल को हारने नहीं दिया जायेगा.

Also Read: बिहार में रामचरितमानस पर संग्राम: JDU का हमला, कहा- शिक्षा मंत्री पहलवानी कर रहे, गलत व्याख्या से फैलेगा भ्रम

जदयू को बयान से एतराज

बता दें कि महागठबंधन में शिक्षा मंत्री के इस विवादित बयान को लेकर दो फाड़ है. जदयू ने इस बयान का समर्थन नहीं किया है. नीतीश कुमार के करीबी व मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया को संबोधित कर कहा कि शिक्षा मंत्री रामचरितमानस के दोहों की गलत व्याख्या कर रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं. इससे महागठबंधन की छवि धूमिल हो रही है.

मंत्री अशोक चौधरी का हमला

मंत्री अशोक चौधरी न बकायदा उन सभी दोहों का अर्थ स्पष्ट किया और कहा कि शिक्षा मंत्री ये भी बताएं कि आखिर किस संदर्भ में इसका उल्लेख हुआ. इस पद पर रहकर ऐसी बयानबाजी युवाओं को भ्रमित करेगी. नीतीश कुमार को उन्होंने राम को मानने वाला नेता बताया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें