Bihar Assembly Election 2020: बिहार की राजनीति में कई ऐसे नेता हैं जिनके बयान और काम सुर्खियां बटोरते हैं. इन नेताओं की छोटी सी बात बड़ा मुद्दा बनती है. कुछ ऐसा ही हाल लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का है. कभी तेजप्रताप यादव कृष्ण का रूप धरते हैं. कभी साक्षात भगवान शिव के अवतार में नजर आते हैं. कभी-कभार तेजप्रताप यादव बांसुरी भी बजाने लगते हैं. अब राहुल गांधी के बाद तेजप्रताप यादव ट्रैक्टर चलाते दिखे हैं. जगह है हसनपुर. यहां से तेजप्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं.
हसनपुर की धरती पर ट्रैक्टर चलाते दिखे तेज प्रताप यादव..। @TejYadav14 pic.twitter.com/GcSaJfbvAV
— Sonu Kumar (@sonalyadavrjd) October 18, 2020
ट्रैक्टर चलाते तेजप्रताप यादव की वीडियो हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की है. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. खास बात यह है कि तेजप्रताप यादव का ट्रैक्टर प्रेम नया नहीं है. इसके पहले भी तेजप्रताप यादव ट्रैक्टर के साथ पटना की सड़कों पर दिख चुके हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले राजद ने कृषि कानून के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान तेजप्रताप यादव ट्रैक्टर के ऊपर बैठे थे और तेजस्वी यादव ड्राइवर बने थे.
अर्जुन @yadavtejashwi के नेतृत्व में आज पटना की सड़कों पर केन्द्र सरकार द्वारा लाई गई किसान विरोधी "काले कानूनों" के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।। pic.twitter.com/7jIt3nCtKF
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) September 25, 2020
तेजप्रताप यादव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी ट्रैक्टर चलाते दिख चुके हैं. कुछ दिनों पहले कृषि कानून के खिलाफ पंजाब के पिहोवा में प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान निकली ट्रैक्टर यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. बताते चलें इस बार तेजप्रताप यादव ने समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. इसके पहले तेजप्रताप महुआ सीट से चुनाव जीते थे. अब हसनपुर से उतरे तेजप्रताप यादव अपने खास अंदाज में सुर्खियां बटोरते दिख रहे हैं.
Posted : Abhishek.