Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को है. तीसरे चरण की वोटिंग के बाद 10 नवंबर को ‘रिजल्ट डे’ है. बिहार चुनाव के तीनों चरणों के प्रचार को देखें तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी. बिहार चुनाव में अमित शाह ने टिकट बंटवारे से लेकर हर बड़े फैसलों में मौजूदगी दिखाई. लेकिन, चुनाव प्रचार में उनकी गैर-मौजूदगी देखी गई. इन सबके बीच अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं.
Also Read: Bihar Election 3rd Phase: अंतिम चरण के रण के लिए आर या पार को सब तैयार, जानें किस दल के कितने प्रत्याशी मैदान में, किनकी प्रतिष्ठा दांव पर?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार की रात कोलकाता पहुंचे. गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह का बांकुरा, पुआबागान जाने का कार्यक्रम है. इसके अलावा अमित शाह चतुर्डिही गांव में आदिवासी परिवार के यहां भोजन भी करेंगे. बंगाल चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन, अमित शाह का दौरा मायने रखता है. इसके पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल का दौरा कर चुके हैं. माना जा रहा है बंगाल चुनाव के पहले बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी मोड में आ गए हैं. लिहाजा लगातार दौरे जारी हैं.
Also Read: Bihar 3rd Phase Election में 78 सीटों पर आखिरी दाव, BJP की एक दिन में 32 सभायें, RJD के छोटे-बड़े नेताओं ने डाले कैंप, जानें अन्य दलों का हाल
बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले अमित शाह ने डिजिटल रैली की थी. बीजेपी के लिए अमित शाह की डिजिटल रैली चुनाव प्रचार का औपचारिक ऐलान माना जा रहा था. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अमित शाह प्रचार से गायब हो गए. इस दौरान उनके अस्वस्थ होने की खबरें भी सामने आई. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह व्यक्तिगत कारणों से बिहार चुनाव प्रचार से दूर रहे. इन सबके बीच पार्टी के स्टार प्रचारकों ने मोर्चा खोला. पीएम मोदी से लेकर पार्टी के दूसरे दिग्गज नेता प्रचार करते दिखे.
Posted : Abhishek.