Bihar Assembly Elecction 2020: पीएम मोदी का ‘मिशन बिहार’ शुक्रवार से शुरू होने वाला है. पीएम मोदी की रैली को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो चुकी है. इसी बीच लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी की रैली के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. 2015 के चुनाव की याद दिलाते हुए चिराग पासवान ने सवाल भी उठाए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के ठीक पहले चिराग पासवान का बयान कहीं ना कहीं जेडीयू-बीजेपी की चिंता को बढ़ा सकता है.
पिछली बार आदरणीय @laluprasadrjd जी के आशीर्वाद से आदरणीय @NitishKumar जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए।इस बार कहीं आदरणीय @narendramodi जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय @laluprasadrjd जी के शरण में ना चले जाएँ साहब।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020
लोजपा नेता चिराग पासवान ने गुरुवार को ट्वीट में कई बातें कही हैं. चिराग पासवान के मुताबिक पिछली बार लालू यादव के आशीर्वाद से सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और धोखा दिया. इसके बाद रातोंरात पीएम मोदी के आशीर्वाद से दोबारा सीएम बने. ट्वीट में चिराग पासवान ने सवाल किया कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेकर फिर ना सीएम नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव की शरण में चले जाएं.
आदरणीय @NitishKumar जी ने साज़िशन @BJP4India को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है।आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय @laluprasadrjd के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए।पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020
खास बात यह है कि चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में बीजेपी-जेडीयू की सीट शेयरिंग पर भी चुटकी ली. साथ ही नीतीश कुमार पर पहले बिहार को ठगने और बाद में बीजेपी को ठगने का आरोप भी लगाया है. अपने ट्वीट में चिराग पासवान जेडीयू पर बीजेपी को कम सीटें देने का आरोप भी लगाते दिखे. चिराग पासवान ने पिछली बार के विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी की सीटें कम करने की बात कही है.
जो भीतरघात आदरणीय @NitishKumar जी ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा प्रत्याशीयों किया था वही अब वह भाजपा प्रत्याशीयों के साथ कर रहे है।लोजपा के जैसे भाजपा के ऐहसानो को भूल मत जाइएगा।मात्र अपने कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के 5 वर्ष बर्बाद किया साहब ने। #असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020
बड़ी बात यह है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमलावर हैं. एनडीए गठबंधन से बाहर निकलने के बाद भी चिराग पासवान के दिल में बीजेपी, खासकर पीएम मोदी, के लिए ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ दिखता है. वो लगातार जेडीयू पर हमले कर रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं. अब, पीएम मोदी की रैली के पहले चिराग ने जेडीयू पर बड़ा हमला किया है.
Posted : Abhishek.