पटना : बिहार में महागठबंधन की गांठ सीट बंटवारे के ऐलान के साथ ही ढीली हो चुकी है. शनिवार को राजद, कांग्रेस और दूसरे दलों की प्रेस वार्ता में सीट बंटवारे का ऐलान किया गया. राजद 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट पार्टियों को 29 सीटें देने की घोषणा हुई. इसके बाद विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा ‘अति पिछड़ा समाज से होने के कारण राजद ने धोखा दिया. चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग राजद को जबरदस्त जवाब देगा.’
आज राजद के द्वारा अतिपिछड़ों के पीठ में खंजर मारा गया है।
अतिपिछड़ा समाज से होने के कारण राजद ने जो हमारे समाज के साथ धोखा किया है, पूरा अतिपिछड़ा समाज और वीआईपी पार्टी इसका प्रतिकार करती है।
जनता इस चुनाव में राजद को सबक सिखाने वाली है।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) October 3, 2020
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन से नाता तोड़ने के ऐलान के बाद वीआईपी के मुकेश सहनी बाहर निकल गए. इसके बाद ट्विटर के जरिए अपनी बातों को रखा. मुकेश सहनी ने लिखा ‘राजद ने अति पिछड़ा समाज की पीठ में खंजर मारा है. राजद ने आज अति पिछड़ा और मल्लाह समाज को दबाने की नाकाम कोशिश की.’
राजद ने आज अतिपिछड़ा और मल्लाह समाज को दबाने की नाकाम कोशिश की है, जन-भावना की हत्या की है।
शायद, वो नहीं जानते कि यह समाज ना किसी के आगे झुका है, ना झुकेगा। यह समाज अपने अपमान का प्रतिकार करना अच्छे से जानता है।
अतिपिछड़ों का अपमान राजद को भारी पड़ने वाला है।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) October 3, 2020
मुकेश सहनी ने दूसरे ट्वीट में लिखा ‘अति पिछड़ा समाज ना किसी के आगे झुका है, ना ही झुकेगा. अति पिछड़ा समाज के साथ प्रतिकार और अपमान का आने वाले चुनाव में बदला लेंगे.’
राजद ने पहले महादलित जीतन राम मांझी जी, फिर उपेंद्र कुशवाहा जी को धोखा दिया और आज अतिपिछड़ा समाज के बेटे के साथ भी गद्दारी की है।
यह राजद और तेजस्वी के डीएनए को दर्शाता है।
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) October 3, 2020
बड़ी बात यह रही मुकेश सहनी ने राजद पर दूसरे आरोप भी लगाए. एक ट्वीट में लिखा ‘पहले महादलित जीतन राम मांझी, फिर उपेंद्र कुशवाहा को धोखा दिया और आज अति पिछड़ा समाज के बेटे के साथ भी गद्दारी की है.’ बताते चलें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीट बंटवारे को लेकर मुकेश सहनी नाराज दिखे. अपने संबोधन में सीट बंटवारे पर नाराजगी जाहिर की. मंच से ही महागठबंधन छोड़ने का ऐलान भी कर दिया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता मुकेश सहनी के लिए जोरदार नारेबाजी करते रहे.
Posted : Abhishek.