Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 78 सीटों पर जारी है. इसी बीच सभी राजनीतिक पार्टियां मतदान की अपील कर रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण के मतदान के लिए ट्वीट करके वोटिंग के नए रिकॉर्ड बनाने की बात कही है. दूसरी तरफ प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का जिक्र किया है.
Also Read: Bihar Election 2020: तीसरे चरण के सियासी रण में कई दिग्गज, कुछ को वापसी की उम्मीद तो कई पलटवार को तैयार
अंतिम फेज की वोटिंग के लिए पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट किया ‘बिस्फी के नौजवान- लड़कियां, लड़के, बड़े-बुजुर्ग, प्यारी महिलाएं, सब आज मतदान करें, अपने सुंदर भविष्य के लिए.’ पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर और बिस्फी से उम्मीदवार हैं. उन्होंने खुद को पार्टी का सीएम कैंडिडेट भी घोषित किया है.
बिस्फी के नौजवान – लड़कियाँ, लड़के, बड़े-बुजुर्ग, प्यारी महिलाएँ, सब आज मतदान करें, अपने सुंदर भविष्य के लिए। #सबकाशासन #ChooseProgress pic.twitter.com/IeFI674afg
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 7, 2020
Also Read: Bihar Election 2020: अंतिम चरण में 78 सीटों पर मतदान, वोटिंग के बाद EXIT POLL पर मचेगा घमासान, कितना सही हार-जीत का अनुमान?
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चरण में एक हजार से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं. जबकि, नीतीश सरकार के 12 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है. तीन चरणों में होने वाले बिहार चुनाव का रिजल्ट 10 नवंबर को निकलेगा. पहले चरण में 71 और दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग हुई थी. कोरोना संकट में होने वाले चुनाव के लिए आयोग ने खास इंतजाम किए हैं.
Posted : Abhishek.