Bihar Election 2020, Pushpam Priya Latest News: अमूमन चुनावों में जीत-हार के दावे होते हैं. खुद को सही और दूसरे को गलत भी बताया जाता है. ऐसा ही कुछ बिहार के चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर नेताओं के एक बयान पर यूजर्स अजीबो-गरीब कमेंट करते हैं. बिहार चुनाव में उतरी प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है. सोमवार को पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट के जरिए नीतीश-लालू राज पर हमला बोला और यूजर्स टिकट मांगने लगे. बिहार असेंबली इलेक्शन 2020 से जुडी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए बने रहे www.prabhatkhabar.com
दरअसल, सोमवार को पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट में नीतीश-लालू राज पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘भगाना, धमकाना, डराना, पीटना, मामूली बातों से नामांकन रद्द कर देना, महिला उम्मीदवारों पर भद्दे कमेंट करना, एनआर कटवाने, फॉर्म के लिए भी गिड़गिड़ाना. लालू-नीतीश राज में फ्री-फेयर चुनाव हो ही नहीं सकता. सच में धर्म-अधर्म का युद्ध हो गया ये तो.’ पुष्पम प्रिया चौधरी के ट्वीट पर यूजर्स ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स तो बाकायदा टिकट की गुहार लगाने में जुटे दिखे.
भगाना, धमकाना, डराना, पीटना, मामूली बातों से नामांकन रद्द कर देना, महिला उम्मीदवारों पर सेक्सिस्ट कमेंट करना, NR कटवाने, फ़ॉर्म के लिए भी गिड़गिड़ाना! लालू-नीतीश राज में फ्री-फ़ेयर चुनाव हो ही नहीं सकता। सच में धर्म-अधर्म का युद्ध हो गया ये तो! #LetsOpenBihar #30YearsLockdown
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 19, 2020
पुष्पम प्रिया चौधरी के ट्वीट पर पुष्पा कुमारी राय नाम के हैंडल से लिखा गया ‘हम डरें नहीं हैं मैम. हमें एक मौका दीजिए. मैं इनके खिलाफ लड़ना चाहती हूं.’ एक यूजर रौशन सिंह ने नालंदा के अस्थावां विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी पेश कर डाली. बीइंग हरियाणवी यूजर ने पुष्पम प्रिया चौधरी को टीवी डिबेट में शामिल होने की सलाह दे डाली. एडीएस ट्विटर हैंडल से लिखा गया ‘अनपढ़-गंवार को टिकट देती हो. फॉर्म भरने आता नहीं और रद्द हो जाने पर सरकार को दोषी? वाह रे लंदन की शिक्षा.’
लंदन रिटर्न प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर वो अपनी बातों को रखती दिखती हैं. उन्होंने प्लूरल्स पार्टी के घोषणापत्र ‘द प्लान: टोटल ट्रांसफॉर्मेशन और सबका शासन’ को सोशल मीडिया पर भी जारी किया. हालांकि, कभी बिहार में विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराने के लिए यूजर्स उनको ट्रोल करने लगते हैं. कभी लालू-नीतीश राज के खिलाफ ट्वीट करने पर कई यूजर्स उनकी बातों की जगह टिकट मांगने लग जाते हैं.
Posted : Abhishek.