20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: रिजल्ट के बाद कांग्रेस का बढ़ेगा सिरदर्द, बिहार में मध्यप्रदेश पार्ट-2 से बचने की कोशिश में पार्टी

Bihar Election Results 2020: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) के रिजल्ट ने सबसे ज्यादा चिंता कांग्रेस के लिए खड़ी की है. दरअसल, राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार के विधायकों की बगावत से सबक लेते हुए कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फैसला लिया है. चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद कांग्रेस विधायकों को राज्य से बाहर भेजने का प्लान बनाया गया है. यह कोशिश संभावित विधायकों को टूटने से बचाने की है.

Bihar Election Results 2020: बिहार चुनाव के रिजल्ट ने सबसे ज्यादा चिंता कांग्रेस के लिए खड़ी की है. दरअसल, मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार के विधायकों की बगावत से सबक लेते हुए कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फैसला लिया है. चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद कांग्रेस विधायकों को राज्य से बाहर भेजने का प्लान बनाया गया है. यह कोशिश संभावित विधायकों के टूटने से बचाने की है.

Also Read: Bihar Election Results 2020 LIVE Updates: बिहार के 38 जिले, 243 विधानसभा सीट का रिजल्ट बस कुछ घंटे बाद, यहां देखिए सीट टैली, लाइव काउंटिंग और लेटेस्ट अपडेट्स
कांग्रेस पार्टी का खास गेमप्लान 

पिछले दिनों खबर सामने आई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के दिग्गज नेताओं रणदीप सुरेजवाला और अविनाश पांडेय को बिहार का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. इसके बाद रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडेय ने बिहार में कैंप किया. दोनों नेताओं को पार्टी की गतिविधि से लेकर बिहार की छोटी से लेकर बड़ी राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी कांग्रेस आलाकमान को भेजने का जिम्मा भी दिया गया.

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार में बिगबॉस कौन? आज के नतीजों पर निगाहें, सुबह 8.30 बजे से रुझान, इन सीटों के सबसे पहले परिणाम
नतीजों से बढ़ी कांग्रेस की बेचैनी 

माना जाता है सुरजेवाला के नेतृत्व में खास रणनीति बनी है. उनके कहने पर ही रिजल्ट के बाद कांग्रेस के विधायकों को पंजाब या राजस्थान शिफ्ट किया जाएगा. कांग्रेस मध्यप्रदेश जैसे हालात बिहार में पैदा नहीं होने देना चाहती है. इसको देखते हुए पार्टी ने बिहार से मिले फीडबैक पर खास फैसला लिया है. फिलहाल बिहार चुनाव के नतीजों का सभी को इंतजार है. उसके बाद अगली सरकार की स्थिति साफ होगी.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें