15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नालंदा में जोरदार धमाका, 2 लोग जख्मी, डीएम के साथ एसपी भी पहुंचे, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

बिहार: नालंदा जिले के बिहारशरीफ में पहाड़पुर में शनिवार की दोपहर अचानक एक झोपड़ी में जोरदार धमाका हो गया. धमाकी से इलाके में हड़कंप मच गया. हालाकि, धमाका कैसे हुआ ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं.

बिहार: नालंदा जिले के बिहारशरीफ में पहाड़पुर में शनिवार की दोपहर अचानक एक झोपड़ी में जोरदार धमाका (Biharsharif Blast) हो गया. धमाकी से इलाके में हड़कंप मच गया. हालाकि, धमाका कैसे हुआ ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही, डीएम और एसपी (Nalanda DM) के साथ पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी है. मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि घटना में घायल एक व्यक्ति का हाथ क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, इसकी पुलिस के द्वारा अभी पुष्टि नहीं की गयी है.

घटना कैसे हुई एफएसएल की टीम बताएगी: डीएम

घटना के बारे में जानकारी देते हुए नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि बहुत ज्यादा क्षति नहीं लग रहा है. देख कर हमलोगों को ब्लास्ट के जैसा कुछ नहीं लग रहा है. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. उनके जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. झोपड़ी में खून के छींटे दिखने के सवाल पर उन्होंने केवल हामी भरी. उन्होंने कहा कि हमलोग वैज्ञानिक तरीके से जांच नहीं कर सकते, इसलिए एफएसएल टीम के जांच का इंतजार करना होगा.

Also Read: Twitter Blue Tick: ट्विटर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का ब्लू टिक हटाया, जानिए क्या है इसकी वजह
सीसीटीवी में दिखा सफेद धुंआ: एसपी

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी में सफेद रंग का धुंआ निकलता दिख रहा है. हालांकि, धमाका कितना जोरदार था, इसकी जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. धमाके की बात कही जा रही है. मगर हमलोगों को जले का निशान नहीं मिला है. ऐसा नहीं लग रहा है कि ब्लास्ट हुआ है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा. यहां दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. मगर, कोई घायल अभी तक अस्पताल नहीं पहुंचा है. उनकी तलाश की जा रही है. जख्मी का बयान भी लिया जाएगा. जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें