Bihar Flood Update: बिहार में मानसून ने एंट्री ली तो बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर का बढ़ना अब शुरू हो चुका है. कहीं बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है तो कहीं कटाव से लोग चिंतित हैं. खगड़िया और कटिहार में कोसी व महानंदा का कहर दिख रहा है. खगड़िया में दर्जनों घर कोसी में विलीन हुए तो कटिहार में महानंदा नदी के कटाव से एक दर्जन गांवों का अस्तित्व समाप्त हो चुका है.
खगड़िया में कोसी के कटाव से लोग सहमे हुए हैं. बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के जिमिंदारी बांध के पास बसी आबादी कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण सहमे हुए हैं. वहीं इलाके के लोग बाढ़ व बारिश के मौसम में रतजगा करने को विवश है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत के मुनि टोला में करीब ढाई सौ आबादी है जो निचले इलाके में बसे हुए हैं. उक्त ग्रामीणों को अपनी जमीन तक नहीं है. हालात कुछ ऐसे हैं कि वो दूसरों की जमीन लीज पर लेकर अपना आशियाना बनाया है और जीवन व्यतीत कर रहे हैं. बताते चलें कि जल स्तर में वृद्धि होने के कारण उक्त गांव के समीप कटाव हो रहा है. ग्रामीण कटाव देखकर डरे-सहमे हुए हैं.
खगड़िया में कोसी व बागमती के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरसावा पंचायत के शिशवा गांव की मुसीबत कटाव ने बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार, करीब दर्जन भर गांव कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं. गांव के लोगों की चिंता अब बढ़ चुकी है. लोग पलायन को मजबूर हो चुके हैं.
Also Read: Bihar Flood: वाल्मीकिनगर बराज के सभी फाटक खोले गए, दर्जन भर नदियों में उफान से मंडराया बाढ़ का खतरा
कटिहार में महानंदा नदी के कटाव ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के केलाबाड़ी पंचायत अंतर्गत इमामनगर शिव मंदिर टोला के लोग लगातार हो रहे कटाव से परेशान हैं. प्रशासन की ओर से कटाव रोधी कार्य किए जा रहे हैं. बोरे में बलुई मिट्टी डालकर कटाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. बारसोई प्रखंड के सुधानी ओपी के मोटबारी घाट डायवर्सन टूट जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका है.