18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood : कोसी एकबार फिर अपने विकराल रूप में, सुपौल में तबाही का मंजर, सैकड़ों घर नदी में विलीन

कोसी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण सुपौल में अब तबाही का मंजर एकबार फिर दिखने लगा है. सैंकड़ो घर कटकर नदी में विलीन हो गये हैं. लोगों का पलायन जारी है.

Bihar Flood Update: कोसी नदी के जलस्तर में आयी उछाल के कारण सुपौल में तटबंध के बीच बसे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. दर्जनों पंचायत व गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है. फसलें डूब गयी है. घर-आंगन में पानी घुस जाने के कारण बाढ़ पीड़ितों को भोजन-पानी, पशुचारा आदि की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं सड़कें ध्वस्त होने व डूब जाने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

नाव की व्यवस्था नहीं

बाढ़ के ऐसे हालात में पीड़ितों के लिये नाव ही आवागमन का एक मात्र सहारा होता है. हालांकि अपेक्षित संख्या में नाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पीड़ितों को आर्थिक कष्ट का सामना करना पड़ता है. बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन से उचित संख्या में नाव एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

बाढ़ से तबाह ग्रामीण

गौरतलब है कि जिले का 06 प्रखंड एवं 36 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. इनमें सदर प्रखंड समेत किसनपुर, सरायगढ़, निर्मली, मरौना एवं बसंतपुर प्रखंड शामिल हैं. दोनों तटबंध के बीच बसे करीब 130 गांव के लोगों को हर वर्ष बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ती है.

Also Read: Bihar: शिक्षक पर गलत नीयत से घूरने का आरोप! छिड़ा विवाद तो शिक्षिका को स्कूल में पीटा, आरोपित गिरफ्तार
सैंकड़ोर नदी में विलीन

कोसी नदी के जलस्तर में व्यापक वृद्धि के कारण प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोसी बांध के भीतर दुबियाही, मौजहा, बौरहा, नौआबाखर, परसामाधो का लगभग 36 वार्ड पूर्णतः कोसी की बाढ़ से प्रभावित हो गया है. जहां ग्रामीणों का दर्जनों कच्चा व पक्का मकान नदी में विलीन हो गया है. दुबियाही पंचायत के मुखिया रामनंदन यादव ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर 08 एवं 09 बेला गोठ तथा दिघिया वार्ड नंबर 11, 12, 13 में घर-घर में पानी घुस गया है. बाढ़ के कारण लगभग 02 हजार परिवार प्रभावित हैं. वहीं लगभग 300 परिवारों का घर नदी में कट कर विलीन हो गया है.

परसा माधो के 200 परिवार बाढ़ से पीड़ित :

वहीं दूसरी ओर परसा माधो पंचायत के मुखिया राज कुमार शाह के द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 01, 02 व 06 आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हुआ है. जबकि वार्ड नंबर 07, 08, 09, 10, 11, 12 में पूर्ण रूप से पानी घुस गया है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम टोला, आम्ही टोला, एकडेरा टोला, कुपहा टोला बाढ़ से प्रभावित है. घर-घर में पानी घुसा हुआ है. यहां 200 से अधिक परिवार बाढ़ की पीड़ा झेल रहे हैं. बताया कि पंचायत में कम से कम चार नाव की आवश्यकता है.

कोसी नदी का जलस्तर लगातार उफान पर

कोसी नदी का जलस्तर लगातार उफान पर है. विगत दो दिनों से नदी का डिस्चार्ज 02 लाख क्यूसेक से अधिक आंका जा रहा है. बुधवार की सुबह नदी के डिस्चार्ज में थोड़ी कमी आयी थी. सुबह 05 बजे कुल डिस्चार्ज 02 लाख 27 हजार 275 क्यूसेक दर्ज किया गया था. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही नदी के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी होने लगी. जो शाम 06 बजे तक बढ़ कर 02.43 लाख क्यूसेक के पार हो गया.

कोसी बराज का हाल

जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से दी गयी जानकारी मुताबिक वीरपुर स्थित कोसी बराज पर शाम 06 बजे नदी का कुल डिस्चार्ज 02 लाख 43 हजार 180 क्यूसेक दर्ज किया गया. जिसमें 05 हजार क्यूसेक पानी पूर्वी मुख्य केनाल तथा 2900 क्यूसेक पानी पश्चिमी मुख्य नहर में छोड़ा गया. जानकारी मुताबिक इसी समय नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में कोसी का कुल जलस्राव 01 लाख 72 हजार 500 क्यूसेक अंकित किया गया, जो जलस्तर में थोड़ी कमी आने का संकेत दे रहा था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें