Bihar Free Electricity: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में 16 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी. इसमें 6300 अमीन के पदों को भी जल्द भरा जाएगा. इसके साथ ही, बिहार के विधायकों और विधान पार्षदों को 2000 यूनिट बिजली फ्री देने के फैसले पर मुहर लगाया गया. बैठक में संसदीय कार्य विभाग के प्रस्तावों पर बिहार विधानमंडल के सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन नियमावली 2006 के नियम 15 में संशोधन किया गया. इसके तहत अब विधायक और विधान पार्षद एक महीने में 30 हजार यूनिट बिजली जला सकेंगे.
कैबिनेट ने पारा स्टूडेंट को छात्रवृत्ति देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इसका लाभ सरकारी संस्थाओं में पढ़ रहे 3216 छात्र छात्राओं को मिलेगा. इसके तहत पारा मेडिकल और पारा डेंटल के 2495 छात्र-छात्राएं, नर्सिंग की 300 छात्राएं और फार्मेसी की 421 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. छात्रवृत्ति पर राज्य सरकार का सालाना पांच करोड़ 78 लाख 88 हजार खर्च होगा. जिन कोर्स के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा, उसमें पारा मेडिकल व पारा डेंटल के डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, नर्सिंग पाठ्यक्रमों के एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के अलावा फार्मेसी पाठ्यक्रमों के डी फार्मा, बी फार्मा, एम फार्मा और फार्मा डी के विद्यार्थी शामिल हैं. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि यह इंटर्नशिप उनके द्वारा राज्य के सरकारी अस्पतालों में सेवा देने के लिए दिया जायेगा. इससे पठन पाठन में बेहतर सुविधा मिलेगी.
1. मंडल कारा अरवल के लिए 102 पद और उपकारा पालीगंज के विभिन्न कोटि के 98 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. 2. वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की स्थापना और संचालन के लिए विभिन्न कोटि के 27 पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी. 3. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत बिहार वक्फ न्यायाधिकरण, पटना के लिए एक चालक के पद के सृजन की स्वीकृति दी गयी.
पद संख्या
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 259
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 518
विशेष सर्वेक्षण अमीन 6300
विशेष सर्वेक्षण लिपिक 518
कुल 7595