15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल 2023 में सूर्य 12 बार बदलेंगे अपनी चाल, आपके जन्मकुंडली में होगा बड़ा बदलाव, जानें दिन समय और तारिख

Gochar 2023: साल 2023 में सूर्य 12 बार अपनी चाल बदलेंगे. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के राशि परिवर्तन (surya gochar 2023) से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा.

surya gochar 2023: नया साल में सभी जानना चाहते है कि सूर्य राशि परिवर्तन कब करेंगे और कब संक्रांति मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य के राशि परिवर्तन (surya gochar 2023) से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा. इसके साथ ही सूर्य के राशि परिवर्तन भारतीय मानसून पर काफी प्रभाव दिखाई देता है. सूर्य एक हाइड्रोजन का पिंड होता है. इसका तापमान ज्यादा बना हुआ रहता है. आम बोल-चल की भाषा में सूर्य को गतिशील भी कहते है. कुंडली में सूर्य उच्च का हो जातक उचाधिकारी बनता है. सूर्य के द्वारा सरकार का विचार सूर्य मान -सम्मान, इज्जत,आरोग, धन अधिकार कुछ सूर्य ही देता है. सूर्य तेजवान, गरीबों पर दया तथा जीवन को महान बनाता है. सूर्य अगर खराब हो तो मसूर दाल का दान करना चाहिए. आइये जानते है साल 2023 में कब-कब सूर्य गोचर करेंगे.

जानें कब-कब सूर्य गोचर करेंगे

  • 14 जनवरी 2023, दिन शनिवार समय 08 बजकर 57 मिनट पर रात्रि, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ( मकर संक्रिन्ति 15 जनवरी को मनाया जायेगा)

  • 13 फरवरी 2023 दिन सोमवार समय 09 बजकर 57 मिनट पर सुबह मकर राशि से कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे.

  • 15 मार्च 2023 दिन बुधवार समय 06 बजकर 47 मिनट पर सुबह कुम्भ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे.

  • 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार समय 03 बजकर 12 मिनट पर दोपहर मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे.

  • 15 मई 2023 दिन सोमवार समय 11 बजकर 58 मिनट पर सुबह मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे.

  • 15 जून 2023 दिन गुरुवार समय 06 बजकर 29 मिनट पर संध्या वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे

Also Read: साल 2023 में राहु-केतु की बदलेगी चाल, मेष-कर्क, कन्या- तुला, धनु और मीन वालों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव
जानें सूर्य कब-कब करेंगे राशि परिवर्तन

  • 17 जुलाई 2023 दिन सोमवार समय 05 बजकर 19 मिनट पर सुबह मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.

  • 17 अगस्त 2023 दिन गुरुवार समय 01 बजकर 44 मिनट पर दोपहर कर्क राशि से सिह राशि में प्रवेश करेंगे.

  • 17 सितंबर 2023 दिन रविवार समय 01 बजकर 43 मिनट पर दोपहर सिह राशि से कन्या राशि प्रवेश करेंगे. (विश्वकर्मा पूजा किया जायेगा.)

  • 18 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार समय 01 बजकर 42 मिनट पर सुबह कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करेंगे.

  • 17 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार समय 01 बजकर 30 मिनट पर सुबह तुला राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.

  • 16 दिसंबर 2023 दिन शनिवार समय 04 बजकर 09 मिनट पर संध्या वृश्चिक राशि से धनु राशि प्रवेश करेंगे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें